लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 08:15:25 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पटना सिटी की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था अब इतिहास बनने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गंगा किनारे गायघाट से कंगन घाट होते हुए दीदारगंज तक सड़क चौड़ीकरण समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। कुल 341 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन योजनाओं से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पटना साहिब आने वाले लाखों सिख श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। पूर्वी पटना का यह इलाका हमेशा से घनी आबादी और धार्मिक आयोजनों के कारण जाम की समस्या से जूझता रहा है। इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा, पार्किंग की कमी दूर होगी और शहर की सौंदर्यता बढ़ेगी।
सबसे महत्वपूर्ण योजना गंगा किनारे 7.8 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण है, जिसकी लागत 158 करोड़ रुपये है। गायघाट से कंगन घाट और दीदारगंज तक यह सड़क हर दिन भारी दबाव झेलती है, लेकिन अब चौड़ी होने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क पूर्वी पटना के निवासियों और सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इसके अलावा जेपी गंगा पथ से गायघाट तक डाउन रैंप का निर्माण 62 करोड़ रुपये की लागत से होगा जो यू-टर्न की समस्या को खत्म कर सड़क सुरक्षा बढ़ाएगा। कंगन घाट पर मल्टीलेवल पार्किंग की योजना 99 करोड़ रुपये में बनेगी जो 450 वाहनों की क्षमता वाली पांच मंजिला संरचना होगी। यह पार्किंग पटना साहिब गुरुद्वारे, पटनदेवी मंदिर और बाललीला गुरुद्वारे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी।
मंगल तालाब का कायाकल्प भी इन योजनाओं का हिस्सा है, जिसकी लागत 22 करोड़ रुपये है। ऐतिहासिक महत्व वाला यह तालाब, जहां गुरु गोविंद सिंह जी ने बचपन में स्नान किया था अब पर्यटक और नागरिक सुविधाओं से लैस होगा। तालाब के आसपास हरा-भरा क्षेत्र, बच्चों के खेल का मैदान, कैफेटेरिया, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक और म्यूजिकल फाउंटेन जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। यह विकास सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष होगा जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को "सुविधा और राहत की पहल" बताते हुए कहा कि इससे पटना शहर की सांस्कृतिक विरासत भी मजबूत होगी। जेपी गंगा पथ पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें लगाने का निर्देश भी दिया गया है जो शहर की ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोएगा।
ये योजनाएं पटना को एक आधुनिक और सुगम शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। ट्रैफिक जाम कम होने से दैनिक जीवन आसान होगा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पूर्वी पटना के निवासियों को अब घंटों जाम में फंसने की बजाय तेजी से गंगा घाटों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री की यह पहल पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, जहां सुविधाएं और सौंदर्य दोनों का ध्यान रखा गया है।