1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 09:31:26 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े चोरों ने महज 10 मिनट में 15 लाख रुपये की संपत्ति साफ कर दी है। पेंट व्यवसायी रोशन कुमार के तीसरे फ्लोर के फ्लैट से 5 लाख नकद, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है, पुलिस ने फुटेज खंगाला है और गार्ड के साथ साथ पुराने मजदूरों को शक के घेरे में रखा गया है।
रोशन कुमार ने बताया है कि उनकी मां सरोज देवी नीचे गई थीं। इसी बीच चोर ताला काटकर अंदर घुसे। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर जैसे ही दरवाजा खोलता है, सिक्योरिटी अलार्म से कुत्ते की भौंकने जैसी आवाज निकलती है। चोर डरकर भाग जाता है। लेकिन कुछ देर बाद समझ जाता है कि यह असली कुत्ता नहीं, बल्कि अलार्म की साउंड है। फिर निडर होकर लौटता है, अलमारी खोलता है, बैग में सामान भरता है और आराम से फरार हो जाता है।
ये अपराधी मजदूर जैसे कपड़ों में थे। खुद को बिजली या एसी का काम करने वाला बताकर अपार्टमेंट में घुसे थे। गार्ड ने उन्हें छठी मंजिल पर जाने दिया। रोशन को शक है कि पुराने मजदूरों ने रेकी की होगी, उन्हें घर की पूरी जानकारी थी। घटना के बाद अपार्टमेंट में दहशत का माहौल है। लोग अब ताले और गार्ड पर भी भरोसा नहीं कर पा रहे।
गौरीचक थानाध्यक्ष ने कहा है कि फुटेज में तीन युवकों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। पहचान के लिए टीम गठित कर दी गई है। छापेमारी चल रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने अपार्टमेंट की सभी CCTV फुटेज जब्त कर ली हैं। रोशन ने लिखित शिकायत दी है और FIR दर्ज हो चुकी है।