ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

Bihar News: CM नीतीश ने करीबी मंत्री विजय चौधरी का हाथ खींच कर जबरन हटाया, फिर दूसरे मंत्री को बुलाया, यह देख दोनों डिप्टी सीएम समेत सारे लोग हतप्रभ

बापू सभागार में आयोजित पुलिस नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में अजीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर मंत्री विजय चौधरी का हाथ पकड़कर उन्हें हटाया. इसके बाद ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव को नियुक्त पत्र देने के लिए बुलाया गया.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 28 Jun 2025 11:57:15 AM IST

नीतीश कुमार विजय चौधरी  बिहार पुलिस नियुक्ति पत्र कार्यक्रम  बापू सभागार बिहार न्यूज़  नीतीश कुमार मंच विवाद  Bihar CM removes minister  बिहार न्यूज आज की ताजा खबर  बिहार मंत्री मंच से हटाए गए

- फ़ोटो Google

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. बापू सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री विजय चौधरी को हाथ पकड़ कर हटाने लगे. यह देख सारे लोग हतप्रभ रह गए।

नीतीश कुमार ने हाथ पकड़कर विजय चौधरी को हटाया

दरअसल, हुआ यूं कि मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के बाद वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी नवनियुक्ति सिपाही को नियुक्ति पत्र दे रहे थे. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी की तरफ मुड़े और कहा...ये-ये...नीतीश कुमार यह कहते-कहते विजय चौधरी का हाथ पकड़ लिया और हटाने लगे. इस दौरान विजय चौधरी भौंचक रह गए और मुस्कुराते हुए वहां से हट गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दूसरे वरिष्ठ मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव को विजय चौधरी के स्थान पर खड़ा कराया. इसके बाद उर्जा मंत्री ने नियुक्त पत्र बांटा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. अब बिहार पुलिस में 2 लाख 29 हजार लोग होंगे. जरूरत होगी और और ज्यादा लोगों को बहाल किया जायेगा. सीएम नीतीश ने अधिकारियों को खड़ा करा कर कहा कि बताइए..खाली पड़े पदों पर जल्दी बहाली करेंगे न ? मंच पर मुख्य सचिव से लेकर गृह विभाग के प्रधान सचिव,डीजीपी से लेकर तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे.  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले क्या स्थिति थी? हमलोग 24 नवंबर 2005 को आये थे, उसके पहले तो दूसरे का राज था. पहले की स्थिति से सबलोग वाकिफ हैं. उनलोगों के समय में 42 हजार 481 पुलिसकर्मी थे. हमलोग जब आये तो कहे की इतना कम पुलिस क्यों है. इसलिए हमलोगों ने कहा कि पुलिस की संख्या बढ़ाई जाय. सब काम को करने के लिए पुलिस की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया.  

013 में हमने कर दिया पुलिस में महिलाएं 35 फीसदी रहेंगी. इसके बाद पुलिस बल की संख्या एक लाख 10 हजार हो गई। इसके बाद निर्णय लिया कि इस संख्या को और बढ़ाना है, हमने तय कि 2 लाख 29 हजार पुलिसकर्मी होनी चाहिए. 55 हजार और बहाली करनी है. यहां पर अधिकारी हैं, उनसे हम कहेंगे कि क्यों नहीं तेजी से बहाली कर रहे हैं. खड़ा होइए...जल्दी से बहाली करिए, 55 हजार जो कहे हैं उसको तेजी से करिए. उन्होंने कहा कि 21 हजार पुलिस की बहाली का काम हो गया है, इसके अलावे इसी महीना बाकी बचा बहाली का काम पूरा कर दीजिएगा तो अच्छा लगेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में इतनी महिलाएं नहीं हैं.