1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 20 Jan 2026 01:12:50 PM IST
विस चुनाव 2015 की फाइल तस्वीर - फ़ोटो Google
कांग्रेस नेता का नितिन नबीन पर तंज
नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. 2015 के चुनाव में नितिन नबीन जहां भाजपा के प्रत्याशी थे, वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कुमार आशीष चुनाव लड़ रहे थे. अब नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. लिहाजा इनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता कुमार आशीष ने सोशळ मीडिया के माध्यम से तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''लोकतंत्र में विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन एक-दूसरे का सम्मान जरूरी है। तस्वीरें 2015 के चुनावी डिबेट की है जब हम दोनों बांकीपुर से एक-दूसरे के खिलाफ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे। हम एक मंच पर थे - फर्क सिर्फ इतना था कि एक राजनीति सत्ता को मजबूत करने की थी, दूसरी जनता के सवाल मजबूत करने की।बांकीपुर (पटना) से विधायक Nitin Nabin को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।''
कांग्रेस नेता आगे लिखते हैं, '' आशा और उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस नई भूमिका में आप मोदी और शाह की "कठपुतली" मात्र ही बनकर नहीं रहेंगे। जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हमारी अपेक्षा है कि आपकी नई भूमिका प्रचार से ज़्यादा प्रदर्शन और सत्ता से ज़्यादा जवाबदेही हो, क्योंकि लोकतंत्र सिर्फ पदों से नहीं, जनता के भरोसे से चलता है। लोकतंत्र याद रखता है कि कौन सवाल पूछता है और कौन सिर्फ सत्ता की "कठपुतली" मात्र रह जाता है।नई जिम्मेदारी से बांकीपुर सहित पूरे बिहार के लोग यहां के तीव्र विकास, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा जैसी मुद्दों पर आपके सकारात्मक पहल की उम्मीद रखेगी।