Bihar News: बिहार के दर्जनों जिलों में गिरा तापमान, अगले 4 दिन विशेष सावधानी बरतने की जरुरत Bihar Election Result 2025: लोकसभा के बाद विधानसभा में भी चला चिराग का जादू ! 29 में 19 सीटों पर हासिल हुई जीत; जानिए कैसे तैयार हुआ था जीत का समीकरण Bihar Election 2025 : बिहार में भूमिहार विधायकों की संख्या में हुआ इजाफा, पिछली बार 21 तो इस बार 25 नेता जी पहुंचे विधानसभा; क्या है इसके मायने Bihar News: बिहार में प्रचंड जीत के बाद अब इस लक्ष्य पर PM मोदी की नजर, अभी से काम पर लगी BJP Bihar Election Result 2025: जन सुराज प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, नहीं सह पाएं हार का गम Bihar Election Result 2025: NDA की ऐतिहासिक जीत से हिले एग्जिट पोल, बड़े-बड़े पंडितों का आंकलन गलत; जानें क्या रही वजह बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Nov 2025 07:41:06 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने सभी सियासी समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं। एनडीए ने जातीय समीकरण और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अप्रत्याशित समर्थन की लहर पर सवार होकर 243 सीटों में से 202 जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। यह जीत विपक्षी महागठबंधन के लिए करारी हार साबित हुई है। तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली RJD को 2020 की तुलना में आधी से भी कम सीटें मिलीं हैं। महागठबंधन कुल 35 सीटों तक सिमट गया। जबकि BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और JD(U) ने भी मजबूत प्रदर्शन किया।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस जीत को 'लोकतंत्र की जीत' बताया। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां पुराने 'MY' फॉर्मूले (मुस्लिम-यादव) पर चल रही थीं, लेकिन महिलाओं और युवाओं के नए 'MY' ने पासा पलट दिया। बिहार में विकास और सुशासन की यह जीत विपक्ष के तुष्टिकरण की राजनीति पर करारा प्रहार है। मोदी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि बिहार अब विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।
इस जीत ने न सिर्फ बिहार को स्थिरता दी, बल्कि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भी BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरा दिया है। लेकिन मोदी की नजर अब पश्चिम बंगाल पर टिक गई है। उन्होंने कहा, "गंगा बिहार से बहकर बंगाल पहुंचती है, ठीक वैसे ही बिहार की यह जीत बंगाल में BJP की सफलता का रास्ता बना रही है।" 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में 'जंगलराज' उखाड़ फेंकने का संकल्प जताते हुए मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने TMC शासन को 'जंगलराज' करार देते हुए बंगाल की जनता से अपील की कि है BJP के साथ मिलकर इसे खत्म करें। यह बयान TMC के लिए चुनौती बन गया, क्योंकि बंगाल में BJP पहले से ही मजबूत हो रही है।
मोदी के इस बयान पर TMC ने तीखा पलटवार भी किया है। प्रवक्ता कुणाल घोष ने इसे 'भ्रमपूर्ण' बताते हुए कहा कि बिहार का फॉर्मूला बंगाल में काम नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि 2026 में ममता बनर्जी चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी और 250 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। घोष ने कहा, "बंगाल ने BJP की नफरत की राजनीति को बार-बार नकारा है। असली जंगलराज उत्तर प्रदेश जैसे BJP शासित राज्यों में है, जहां उन्नाव, हाथरस जैसे मामले होते हैं।" TMC ने मोदी को सबक सिखाने का वादा किया है और कहा है कि बंगाल एक सुरक्षित राज्य है, जहां महिलाओं की सुरक्षा BJP राज्यों से भी बेहतर है।