ब्रेकिंग न्यूज़

12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं

Bihar News : मुश्किल में फंसे ड्राइवर! अब कैसे चलाएंगे वाहन, हज़ारों लोगो का DL हुआ सस्पेंड; पढ़िए क्या है पूरी खबर

Bihar News : परिवहन विभाग की इस बड़ी कार्यवाई के बाद ड्राइवरों में हड़कंप मच गया है. हालांकि इनके साथ यह सख्ती जरुरी थी, इन मनचले चालकों की वजह से आए दिन आम लोगों को ना सिर्फ परेशानी होती है बल्कि कई बार उन्हें दूसरों की गलती की वजह से अपनी जान से भी ह

Bihar News

13-Mar-2025 08:30 AM

Bihar News : बिहार में अब सड़क पर मनमानी नहीं चलेगी. परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए पूरे राज्य में 2,428 ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया और 101 लोगों का लाइसेंस हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया. यह सब पिछले साल अप्रैल से अब तक पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट्स के आधार पर हुआ. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा, "तेज गाड़ी चलाना, लापरवाही करना, या ओवरलोडिंग की आदत अब नहीं चलेगी".


ऐसा क्यों हुआ?

संजय जी का कहना है कि सड़क पर हादसे रोकने के लिए कुछ तो करना ही था. लोग बिना सोचे तेज रफ्तार में गाड़ी भगाते हैं, रेड लाइट को मजाक समझते हैं, हेलमेट-सीट बेल्ट को भूल जाते हैं, गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान ठूंसते हैं, या फिर उल्टी साइड ड्राइव कर लेते हैं. अब ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा, "जो बार-बार गलती करेगा, उसका लाइसेंस हमेशा के लिए जा सकता है".


पुलिस और परिवहन की जोड़ी

इस मामले में बिहार पुलिस भी पीछे नहीं रही. उन्होंने परिवहन विभाग से 1,592 ड्राइवरों का लाइसेंस सस्पेंड करने और 61 का रद्द करने को कहा. इसमें से 1,586 का लाइसेंस जिला परिवहन ऑफिसरों ने रोक दिया और 61 का रद्द कर दिया. दूसरी तरफ, परिवहन वालों ने भी 842 लोगों का लाइसेंस सस्पेंड किया और 40 का कैंसिल कर दिया. मतलब, सब मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने में जुट गए हैं. बिहार में इसकी बेहद ज्यादा जरुरत थी.


ड्राइवरों की हालत टाइट

इस खबर से गाड़ी मालिकों और ड्राइवरों में हड़कंप मच गया है. जो पहले नियमों को हंसी में उड़ाते थे, वो अब सोच में पड़ गए हैं. सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त अब इन्हें डर लगेगा कि कहीं नियम तोड़ने पर लाइसेंस ही न हाथ से चला जाए, ये डर इनमें होना चाहिए. परिवहन वालों का कहना है, "हम सिर्फ सजा नहीं दे रहे, लोगों को समझाना भी चाहते हैं".


क्या-क्या गलतियां पकड़ी गईं?

इन चीजों पर सख्ती हुई:

तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाना

ट्रैफिक लाइट को नजरअंदाज करना

बिना कंट्रोल के ड्राइविंग

गाड़ी में ढेर सारा सामान लादना

हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाना

गलत साइड में गाड़ी ले जाना


आगे भी रहेगा पहरा

संजय जी ने कहा, "यह अभी शुरूआत है. सड़क को सुरक्षित करना हमारा मकसद है". जो लोग बार-बार गलती करेंगे, उनके खिलाफ और सख्ती होगी. पुलिस और परिवहन वाले हर वक्त नजर रख रहे हैं ताकि कोई मनमानी न कर सके.