1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 25 Dec 2025 11:24:55 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: हाल ही में बिहार के आठ विधायक-विधान पार्षदों द्वारा पेंशन और वेतन एक साथ लेने का मुद्दा उठा था. जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पेंशन और वेतन एक साथ लेने की खबर सामने आने के बाद संबंधित विधायकों ने कड़ा एतराज जताया था. दरअसल, सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी गई थी कि जो वर्तमान में विधायक-विधान पार्षद या रास सांसद हैं, वो पेंशन भी पा रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद सरकार की तरफ से सफाई आई है. कोषागार पदाधिकारी ने पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट किया है.
कोषागार पदाधिकारी की अधूरी जानकारी से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई
पटना सचिवालय कोषागार के वरीय कोषागार पदाधिकारी ने 11 दिसंबर 2025 को वित्त विभाग के संयुक्त आयुक्त को पत्र लिखा. जिसमें सूचना के अधिकार के तहत विधायक, विधान पार्षदों के पेंशन भुगतान की प्रारंभ की तिथि तथा उनके पेंशन जारी रहने के संबंध में जानकारी दी गई थी. इस पत्र के आलोक में वरीय कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी. सूचना प्रदान करने क्रम में यह पत्र निर्गत किया गया है . आवेदक ने 8 विधायकों के पेंशन प्रारंभ की तिथि के बारे में सूचना मांगी थी, जिसे इस कार्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया गया था. हालांकि यह खबर मीडिया में आई तो इसका अर्थ निकाला जा रहा है कि संबंधित माननीयों की पेंशन अभी भी जारी है. इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है कि वह पेंशन तथा वेतन दोनों प्राप्त कर रहे हैं.
कोषागार पदाधिकारी ने अब जाकर की स्थिति स्पष्ट
सचिवालय कोषागार के वरीय कोषागार पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि, वस्तु स्थिति यह है कि आठ विधायकों में से मात्र एक माननीय 'भोला यादव' का पेंशन भुगतान जारी है. शेष सभी सात विधायकों का पेंशन पूर्व में ही बंद कर दिया गया है . भोला यादव को 65000 रू पेंशन मिल रहा है. इनके पेंशन प्रारंभ होने की तिथि 14 नवंबर 2020 है जो नवंबर 2025 तक जारी है उपेन्द्र कुशवाहा को मार्च 2005 से अक्टूबर 2021 तक पेंशन मिला
वहीं उपेंद्र प्रसाद सिंह (उपेंद्र कुशवाहा) को 47000 रू पेंशन मिल रहा था. इनका पेंशन मार्च 2005 को शुरू हुआ और अक्टूबर 2021 तक मिला . दिनेश चंद्र ठाकुर के पेंशन की राशि 86000 रू प्रतिमाह है, यह पेंशन 7 मई 2020 से 16 नवंबर 2020 तक दी गई. ललन कुमार सर्राफ को ₹50000 पेंशन, 24 मई 2020 से 16 मार्च 2021 तक मिला. संजय सिंह को 68000 रू प्रतिमाह पेंशन 7 मई 2018 से अगस्त 2019 तक दिया गया .
नीतीश मिश्रा ने सिर्फ दो महीने तक ही पेंशन लिया
सतीश चंद्र दुबे को 59000 मासिक पेंशन 26 मई 2019 से 8 अक्टूबर 2019 तक दिया गया. नीतीश मिश्रा को 43000 रू मासिक पेंशन 22 सितंबर 2015 से 8 नवंबर 2015 तक दिया गया है. वहीं विजेंद्र प्रसाद यादव को ₹10000 मासिक पेंशन 24 मई 2005 से 21 नवंबर 2005 तक दिया गया.
