ब्रेकिंग न्यूज़

अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस

बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट?

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद 26 मंत्रियों को नए सरकारी बंगले अलॉट किए गए। वहीं नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को 20 साल बाद 10 सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने का निर्देश मिला और नया आवास हार्डिंग रोड में अलॉट किया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 06:05:05 PM IST

बिहार

नये मंत्रियों को मिल गया बंगला - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: नई सरकार के गठन के बाद तमाम 26 मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है। वही बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी 20 साल से जिस बंगले में रह रही हैं, उसे अब खाली करने का निर्देश दिया गया है। अभी राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगला में रहती हैं उन्हें हार्डिंग रोड में 39 नंबर आवास अलॉट किया गया है। 


इसे लेकर भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बिहार के गृह मंत्री एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 5, देशरत्न मार्ग और राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व विभाग और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को 3, स्टैण्ड रोड स्थित बंगला अलॉट किया गया है। नीतीश कैबिनेट के तमाम मंत्रियों को आवास अलॉट किया गया है, देखिये किसे कहां बंगला मिला है...


बता दें कि लालू परिवार पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहता है. ये बंगला पहले पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर राबड़ी देवी को आवंटित किया गया था. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी बंगला आवंटित नहीं जा सकता है. ऐसे में 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के नाम पर आवंटित कर दिया गया था.


 चूकि राबड़ी देवी विधान परिषद में विपक्ष की नेता थीं. इसलिए उनके नाम पर वही बंगला बना रह गया. लेकिन अब वह बंगला सरकार ने छीन लिया है. सरकार ने राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित इस बंगले को अपने पास वापस ले लिया है. राबड़ी देवी के नाम पर नया बंगला आवंटित किया गया है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड के 39 नंबर के बंगले को आवंटित किया गया है. ये बंगला विधान परिषद में विपक्ष के नेता के लिए कर्णांकित कर दिया गया है. यानि अब से जो भी नेता प्रतिपक्ष बनेगा, वह इसी बंगले में रहेगा. राब़ड़ी देवी को अभी इसी बंगले में रहना होगा.


राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित 10, सर्कुलर रोड का बंगला सिर्फ उनका ठिकाना नहीं है. इसी बंगले में लालू प्रसाद यादव भी रहते हैं. तेजस्वी यादव भी इसी घर में रहते हैं. हालांकि विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर तेजस्वी को 1, पोलो रोड का बंगला मिला हुआ है. लेकिन वहां तेजस्वी यादव का कार्यालय चलता है और उस बंगले में तेजस्वी के करीबी संजय यादव रहते हैं. लिहाजा तेजस्वी को भी नये घर में जाना होगा.


2005 में सत्ता से हटने के बाद राबड़ी देवी और उनका परिवार 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहने आया था. इस बंगले में परिवार की जरूरतों के  हिसाब से कई फेरबदल किये गये. कई नये कमरे बनाये गये. कांफ्रेंस रूम से लेकर दूसरी सुविधायें दी गयीं. लेकिन अब ये घर खाली करना पड़ेगा. 


सियासी गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी ने लालू परिवार का बंगला खाली कराने फैसला लिया है. जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर सरकारी बंगला आवंटित करने पर रोक लगा दी थी तो राबड़ी देवी के बंगले पर संकट खड़ा हो गया था. लेकिन तब नीतीश कुमार ने वह बंगला राबड़ी देवी के नाम पर ही बनाये रखने का इंतजाम करा दिया था. लेकिन बीजेपी ने इस दफे कठोर फैसला लिया है.