CEC INDIA: ज्ञानेश कुमार होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को रिटायर हो रहे राजीव कुमार ट्रेनों में महाकुंभ की भीड़ को लेकर राज्य सरकार ने संभाला मोर्चा: पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त Bihar Crime: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटा मिलकर फर्नीचर दुकान में बनाते थे हथियार माई-बहिन योजना नहीं RJD विधायक की फैमिली घोटाला योजना: पत्नी,भाई,बहन के नाम पर मनरेगा जॉब कार्ड बना मोटा पैसा उठाया, जांच शुरू Bihar News: दो पक्षों के बीच झड़प के बाद बलियाडीह गांव पुलिस छाबनी में तब्दील, 40 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज Expressway In Bihar: बिहार में एक और ग्रीन फील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, राज्य सरकार केंद्र को भेज रही प्रस्ताव, इन 5 जिलों को होगा सीधा लाभ Bihar Land Survey: जमीन मालिक ध्यान से पढ़ें खबर, ये कागजात नहीं है तो नहीं बनेगा आपके नाम से खतियान Bihar Crime News: दो नक्सलियों को जहानाबाद पुलिस ने दबोचा, ईंट भट्ठा मालिक से लेवी मांगने का आरोप बिहार के किसान ने बेटी-दामाद का किया स्वागत: हेलीकॉप्टर से घर बुलवाया, बैंड बाजे के साथ आरती उतारी, पूरे इलाके में चर्चा Bihar Assembly Election 2025: 'नीतीश' की फटकार का भी JDU नेता पर असर नहीं...नेतृत्व के नियंत्रण से बाहर हुए ? सहयोगी की सीटिंग सीट पर बार-बार अड़ा रहे टांग..BJP विधायक की खोल रहे पोल
20-Jan-2025 07:06 PM
By Viveka Nand
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच सर्वे कर्मियों के नौकरी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ नौकरी से इस्तीफा देकर भाग जा रहे तो कईयों को दूसरे विभाग में नौकरी लग गई है. हाल के दिनों में करीब 150 सर्वेक्षण कर्मियों ने नौकरी छोड़ी है या फिर दूसरी जगह सेलेक्शन हो गया. लिहाजा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को एनओसी देना पड़ा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आज 20 जनवरी को भागलपुर बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत्त 27 भूमि सर्वेक्षण कर्मी, जिनमें अमीन और कानूनगो शामिल है, इन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनीय अभियंता की परीक्षा में सफल होने क बाद इन सभी सर्वेक्षण कर्मियों ने नौकरी से त्यागपत्र दिया है. कनीय अभियंता पद पर चयन से पहले दस्तावेज सत्यापन,काउंसिलिंग के लिए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से एनओसी जारी किया गया है.
बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सर्वे कार्य में न सिर्फ रैयत बल्कि सर्वे कर्मियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा कार्य में प्रगति न के बराबर है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की तो पोल खुल गई. सबसे अधिक परेशानी सर्वर की वजह से हो रही है. इस वजह से सर्वेक्षण कार्य की प्रगति नहीं हो पा रही.
मीटिंग में सर्वेक्षण कार्य की खुली पोल
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बंदोबस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 15 जनवरी को आयोजित हुई बैठक में सर्वे कार्य की तुलनात्मक प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि सभी जिलों में सर्वे कार्य की प्रगति काफी असंतोषजनक है. इस कार्य में काफी परेशानी आ रही है. मीटिंग में बंदोबस्त पदाधिकारियों ने बताया कि कई माह से भू सर्वेक्षण सॉफ्टवेयर से संबंधित सर्वर में कई तरह की परेशानी आ रही है. इस वजह से काम बाधित हो रहा है.
अपडेटेड नक्शा की आपूर्ति नहीं
राजस्व भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए आईटी विभाग को अवगत कराने एवं विशेष सर्वेक्षण के लिए बेल्ट्रॉन द्वारा प्रमंडल वाइज अलग सर्वर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को कहा गया है.बंदोबस्त पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि हवाई सर्वेक्षण एजेंसी खासकर आई.आई.सी. टेक्नोलॉजी ने अपडेटेड मानचित्रो की आपूर्ति नहीं की है. जिस कारण कार्य बाधित हो रहा है.
विभागीय सचिव की बैठक में मौजूद तीनों हवाई सर्वेक्षण एजेंसियों को बताया गया कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के रेट को रिवाइज कर दिया गया है . ऐसे में जो मानचित्र दिए जाने हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर संबंधित जिला को उपलब्ध करा दें. विभागीय सचिव ने यह भी निदेश दिया है कि हवाई सर्वेक्षण एजेंसी आईआईसी टेक्नोलॉजी जिसने मानचित्रो की आपूर्ति में विलंब किया है, उनके भुगतान में कटौती होगी. इस संबंध में संबंधित जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी रिपोर्ट दें.
शेखपुरा जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया है कि सर्वर में दिन में कार्य करना संभव नहीं हो पाता है. जिस कारण काम में प्रगति नहीं हो पा रही है. इसके बाद सचिव ने निर्देश दिया है कि जब तक सर्वर को प्रमंडल वार अलग नहीं कराया जाता है, तब तक शनिवार एवं रविवार को स्व घोषणा अपलोडिंग के कार्य को स्थगित कर प्रथम चरण के 20 जिलों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य कराएं. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि राज्य एवं जिला स्तर पर सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं का जब तक समाधान नहीं हो जाता, तब तक निदेशालय स्तर से विशेष सर्वेक्षण के विभिन्न प्रक्रमों के कार्य का निष्पादन ऑफलाइन माध्यम से करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें.