ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Land Survey: बिहार में अब खुलेगा बड़ी कंपनियों की फैक्ट्री, नहीं होगी जमीन की कमी; नीतीश सरकार के हाथ लगा बड़ा खजाना Bihar News: एक और फोरलेन होने वाला है चालू...मार्च महीने से डेढ़ घंटे की दूरी महज 30 मिनट में कर लेंगे पूरी, यहां लगेगा टोल... Bihar Police : बाइक चेकिंग के दौरान युवक की पिटाई करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SHO समेत 5 लोग हुए सस्पेंड Road Accident in bihar : पूजा करके लौटते समय गाड़ी पलटने से एक दर्जन लोग घायल, कई की हालत गंभीर कौन हैं जगलाल चौधरी...जिनकी जयंती समारोह में राहुल गांधी आ रहे ? ...वो शख्स जिसने सबसे पहले बिहार में शराबबंदी लागू की, पढ़ें.... Mahakumbh Stampede : महाकुंभ की भगदड़ पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई , जानिए PIL में किन-किन बातों का किया गया है जिक्र Mamta Kulkarni : लालू यादव को नहीं जानती थीं ममता कुलकर्णी, सुनाया ऐसा किस्सा की जान कर आप भी रह जाएंगे दंग Rahul Gandhi : 5 फरवरी को एक बार फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी, जानिए क्या है वजह और कैसी है तैयारी Bihar Politics : कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, राजनीतिक गलियारों में शोक की खबर Bihar Inter Exam 2025 : देरी से एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के कारण आपका भी छुट गया है 12वीं बोर्ड एग्जाम, तो घबराएं नहीं यहां पढ़ें क्या है उपाय

Bihar Land Survey: आपकी भूमि के मालिकाना हक के कागजात कैसे होंगे तैयार? 14 कॉलम की होगी विवरणी, जानें..

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे को लेकर अब भी बहुत से लोगों के मन में कई सवाल हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जमीन से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। विभाग ने इसको लेकर बड़ी व्यवस्था कर दी है।

Bihar Land Survey

03-Feb-2025 11:17 AM

By FIRST BIHAR

Bihar Land Survey: भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने भूमि सर्वे में रैयतों के अधिकार अभिलेख बनाने के काम को और अधिक तार्किक, प्रामाणिक और त्रुटिहीन बनाने के लिए नए प्रावधान किए हैं। इसके तहत भूखंडों के स्वामित्व संबंधी विवरणी तैयार की जा रही है जिसका इस्तेमाल खेसरा पंजी बनाने में होगा और जिससे अंतिम अधिकार अभिलेख तैयार होगा। यह विवरणी 14 कॉलम की होगी जिसमें हरेक खेसरा से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होगी। 


भूखंडों के स्वामित्व संबंधी विवरणी तैयार करने के लिए प्रपत्र- 5 में भरे गए आकड़े, हवाई एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष सर्वेक्षण मैप, ऑनलाइन जमाबंदी पंजी और अमीन द्वारा इकट्ठा की गई भौतिक विवरणी सभी का इस्तेमाल किया जाएगा। 


प्रपत्र-5 से रैयत का नाम, खाता, खेसरा और रकवा का डाटा लिया जाएगा। हवाई एजेंसी द्वारा खेसरा नंबर सहित विशेष सर्वे नक्शा एवं ऑनलाइन पंजी-2 से जमाबंदी संख्या और जमाबंदीदार का नाम लिया जाएगा। अमीन गांव में घूमकर वर्तमान दखलकार का नाम, खतियानी रैयत से जमाबंदी रैयत का संबंध, जमाबंदीदार से वर्तमान दखलकार का संबंध और भूमि पर दखल का आधार जैसी जानकारी जुटाएंगे। 


इन सारी जानकारियों का इस्तेमाल अमीन याददाश्त पंजी तैयार करने और खेसरा पंजी भरने में करेंगे। इससे गलती की संभावना कम हो जाएगी, किस्तवार और खानापुरी में समय कम लगेगा और सुनवाई में समय की बचत होगी। अंतिम अधिकार अभिलेख बनाने के काम में भी इससे काफी मदद मिलेगी।   


भूखंडों की स्वामित्व संबंधी विवरणी तैयार करने में तकनीक का अधिकाधिक इस्तेमाल किया जाएगा। सारी जानकारी अमीन को उसके मोबाइल में उपलब्ध रहेगी जिसके आधार उसे यह पता रहेगा कि पूर्व के सर्वे में जमीन किसके नाम थी, रकवा क्या था, जमीन कितने टुकड़ों में विभक्त हुई है, पहले और मौजूदा समय में भूमि की प्रकृति क्या है। एन0आई0सी0 और भू-अभिलेख का आई0टी0 विभाग इसे अंतिम रूप दे रहा है।


इससे पहले भूमि सर्वे के काम में लगे अमीनों और दूसरे कर्मियों को यह जानकारी नहीं रहती थी कि किस्तवार एवं खानापुरी के जरिए जिस खेसरा का वो अधिकार अभिलेख तैयार कर रहे हैं उसकी जमाबंदी किसके नाम से चल रही है और जमाबंदीदार रैयत या खतियानी रैयत से वर्तमान दखलकार का क्या संबंध है। कब्जा वैधानिक है या नहीं। 


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह ने 17 जनवरी को आयोजित बंदोबस्त पदाधिकारियों की बैठक में इससे संबंधित निदेश दिए थे। इस निदेश के आलोक में य़ह उपयोगी डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. 


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सारे उपलब्ध आकड़ों का इस्तेमाल नए अधिकार अभिलेख तैयार करने में किया जाएगा. इसमें आज की जमीनी वास्तविकता भी जुड़ी रहेगी. इससे तैयार खतियान और नक्शा हर प्रकार से प्रामाणिक होगा.