1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Dec 2025 12:47:10 PM IST
- फ़ोटो
Bihar land mafia news : बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज पूर्णिया में एक अहम बैठक में जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले राजस्व कर्मचारियों और सीईओ को विशेष सुरक्षा देने की घोषणा की। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी अवैध कब्जों या फर्जी दस्तावेजों के मामलों में सख्ती दिखाएंगे, उन्हें सरकार द्वारा हर संभव सुरक्षा और समर्थन प्रदान किया जाए।
मंत्री सिंह ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी (डीएम) और एसपी को निर्देशित करते हुए कहा, “ऐसे कर्मचारी और अधिकारी जो जमीन माफिया के खिलाफ ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि कई बार कर्मचारियों के पास सुरक्षा न होने के कारण उनके अंदर डर बना रहता है, जिससे कई मामलों में कार्रवाई में देरी होती है।
विजय कुमार सिन्हा ने जोर देकर कहा, “हमारी सरकार इतनी कमजोर नहीं है कि किसी दबंग या माफिया से डर जाए। शासन प्रशासन में बैठा व्यक्ति न्याय के लिए ही बैठा है। जब हमें पता है कि कोई गलत कर रहा है, तो तत्काल कार्रवाई होना आवश्यक है।”
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कभी-कभी फर्जी दस्तावेज़ या दबाव के कारण मामले को रोक दिया जाता है। उन्होंने डीएसपी को निर्देश दिया कि ऐसे कर्मचारियों को, जिन्हें फर्जी दस्तावेज या दबाव के बावजूद कार्रवाई करनी पड़ती है, पूर्ण सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित किया जाए। इसका उद्देश्य यह है कि अधिकारी और कर्मचारी भयमुक्त होकर कार्य कर सकें और कोई भी जमीन माफिया उन्हें डराकर अपनी मनमानी न कर सके।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों को मानसिक और प्रशासनिक समर्थन भी देगी। “जो अधिकारी ईमानदारी से कार्य करेंगे, उन्हें हर स्तर पर सरकारी सहयोग मिलेगा। किसी भी प्रकार का दबाव या खतरा उन्हें विचलित नहीं कर पाएगा।”
मंत्री ने यह भी बताया कि यह फैसला बिहार में जमीन माफिया और अवैध कब्जों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को और मजबूत करेगा। अधिकारी और कर्मचारी अब हिम्मत के साथ कार्रवाई कर सकेंगे, और आम जनता का अधिकार सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का डर या धमकी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित नहीं कर सकती।
पूर्णिया के डीएम और एसपी ने मंत्री के निर्देशों का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि जिले में अवैध कब्जों और जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। बहरहाल, विशेष सुरक्षा की यह योजना न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगी, बल्कि बिहार में कानून और न्याय के शासन को भी मजबूती प्रदान करेगी। मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अंत में यह संदेश दिया, “कोई भी जमीन माफिया या दबंग प्रशासनिक अधिकारियों को डराकर अपनी मनमानी नहीं चला सकेगा। सरकार पूरी तरह उनके साथ है और किसी भी तरह के दबाव को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
इस ऐतिहासिक फैसले को भूमि सुधार और राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम जनता का विश्वास भी प्रशासनिक व्यवस्था में बढ़ेगा।