Bihar Bhumi: जमीन के फर्जी कागजात मिलने पर दर्ज होगा क्रिमिनल केस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुलिस को दिया आदेश....

Bihar Bhumi: अगर आपने जमीन के फर्जी कागजात दिए तब आपके खिलाफ क्रिमिनल केस चलेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में पुलिस को निर्देश दिए हैं ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 07:33:24 AM IST

Bihar Bhumi

बिहार भूमि - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Bhumi: अगर आपने जमीन के फर्जी कागजात दिए तब आपके खिलाफ क्रिमिनल केस चलेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में पुलिस को निर्देश दिए हैं । विभाग का मानना है कि इससे भू माफियाओं पर शिकंजा कसेगा।


जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर आपराधिक मामला चलाने का निर्णय लिया गया है। फर्जी कागजात का संदेह होने पर या पुलिस के संज्ञान में आने पर दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी। अगर कागजात फर्जी पाया जाता है तो अन्य मामलों की तरह इसमें भी क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा। फर्जी दस्तावेजों और बलपूर्वक दूसरों की जमीन पर प्रवेश करने के अपराध में भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मानना है कि इससे भूमाफियाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी ,जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है ।


विभाग के पत्र में कहा गया है कि जमीन संबंधी दस्तावेजों को अपडेट करने और इसे आसानी से उपलब्ध कराने में जुटा है। मकसद है जमीन विवाद को दूर करना ।इसी दिशा में जमीन विवाद के समाधान के लिए अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी की प्रत्येक सप्ताह शनिवार को अंचल कार्यालय में बैठक निर्धारित की गई है।