1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 07 Dec 2025 02:16:16 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ips Officer: बिहार में आने वाले कुछ महीनों में कई आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत होंगे. इनमें डीजी से लेकर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं. नए साल 2026 के अंत तक डीजीपी विनय कुमार भी सेवानिवृत हो जाएंगे. पुलिस महानिदेशक नियुक्त होने की वजह से विनय कुमार का कार्यकाल 2 सालों के लिए बढ़ गया है. पहले ये 30 सितंबर 2025 को ही सेवानिवृत होने वाले थे. विनय कुमार को दिसंबर 2024 में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था.
आलोक राज वर्ष 2025 के अंतिम दिन होंगे सेवानिवृत
2025 के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर 2025 को सूबे के पूर्व डीजीपी व वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी आलोक राज सेवानिवृत्ति होंगे. होमगार्ड डीजी शोभा ओहटकर अगले साल यानी 30 जून 2026 को सेवानिवृत्ति होंगी . केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए डीजी रैंक के अफसर प्रवीण वशिष्ठ 31 मई 2026 को रिटायर हो जाएंगे.
2 एडीजी अगले साल होंगे सेवानिवृत
एडीजी रैंक की बात करें तो केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अरविंद कुमार 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे. सिविल डिफेंस के एडिशनल कमिश्नर परेश सक्सेना भी 31 दिसंबर 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे . डीआईजी रैंक में मोहम्मद राशिद जमां 31 अगस्त 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे
एसपी रैंक के 4 अफसर अगले साल होंगे सेवानिवृत
एसपी रैंक के अधिकारियों में निगरानी एसपी सुबोध कुमार विश्वास 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे . कमांडेंट दिलनवाज अहमद 31 जनवरी 2026 को ही रिटायर हो रहे हैं. वहीं एआईजी-1 बिहार, संजय भारती 28 फरवरी 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे. एसपी चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी 31 अगस्त 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे.