1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 10 Jun 2025 01:15:08 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. वहीं दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. यह अगले आदेश तक खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव एवं जांच आयुक्त की अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. वहीं ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार को स्थानांतरित कर ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. यह अगले आदेश तक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
वहीं दो आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है. कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में संयुक्त सचिव बनाया गया है. इन्हें भी विरमित कर दिया गया है. वहीं, राजस्व पर्षद के अपर सदस्य दया निधान पांडे को भी केंद्रीय प्रति नियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया है. इन्हें इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है.