ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बंद बोरे में शव मिलने की अफवाह का वैशाली पुलिस ने किया खुलासा, बोरे से निकला दर्जनों मरा हुआ चूहा BIHAR: कंपाउंडर के बेटे ने नीट में 390 रैंक हासिल कर पिता का सपना किया साकार, पहले प्रयास में मिली सफलता बिहार वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार बने धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य, वैश्य समाज के लोगों ने दी बधाई ROHTAS: जेल से छूटकर आने के बाद भाई के जख्म का लिया बदला, चलती बस में आरोपी को मारा चाकू ARRAH: समाजसेवी अजय सिंह ने बखोरापुर में मनाया जन्मदिन, खिलाड़ियों और छात्रों को किया सम्मानित डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी यादव और आरजेडी की दोहरी सोच बेनकाब: ऋतुराज सिन्हा भाजपा को चाहिए सिर्फ आपका वोट, सीवान में बोले मुकेश सहनी..आपकी तकलीफों से बीजेपी कोई लेना-देना नहीं How to Become Pilot: 12वीं के बाद पायलट बनने का सपना करें पूरा, जानें... कौन सा कोर्स है जरूरी Bihar News: 19 जून को इस जिले में लगेगा रोजगार कैंप, 8वीं पास से लेकर ITI वालों तक के लिए नौकरी Bihar News: शराब मामले में गिरफ्तार महादलित युवक की जेल में मौत, परिजनों का हंगामा

Patna News: बिहार के पहले डबल डेकर पुल का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, चुनाव से पहले पटना को बड़ी सौगात

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अशोक राजपथ पर बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। यह पुल जाम की समस्या को कम करेगा और मेट्रो के साथ गाड़ियों की आवाजाही को भी सुगम बनाएगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 11 Jun 2025 10:55:43 AM IST

Patna News

पटना के लोगों को बड़ी सौगात - फ़ोटो reporter

Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को बड़ी सौगात दे दी है। मुख्यमंत्री ने आज पटना में बने बिहार के पहले डबल डेकर पुल का उद्घाटन कर उसे जनता को सौंप दिया। यह डबल डेकर पुल अशोक राजपथ पर बनाया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और बड़े अधिकारी मौजूद थे।


दरअसल, पटना के अशोक राजपथ को आज एक बड़े अभिषाप से मुक्ति मिल गई है। अक्सर जान से कराहने वाले अशोक राजपथ और उस इलाके के रहने वाले लोगों की बड़ी परेशानी दूर हो गई है। चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने यहां बने डबल डेकर पुल के जनता को समर्पित कर दिया। यह बिहार का पहला डबल डेकर फुल है, जिस पर गाड़ियां भी चलेगी और साथ-साथ मेट्रो का भी परिचालन होगा। 


इसके बनने से अशोक राजपथ के इलाके में लोगों को जो जाम की समस्याओं से परेशानी होती थी, वह लगभग खत्म हो गयी है। पुल के नीचे सड़क पर भी जो लोगों के आने-जाने के लिए पूरी सुविधा दी गई है। पुल की कनेक्टिविटी आने वाले दिनों में मेट्रो से जोड़ दी जाएगी।


इस डबल डेकर फ्लाईओवर में ग्राउंड लेवल पर 5.50 मीटर चौड़ी दो समानांतर सर्विस लेन बनाकर आमजनों के लिए यातायात को सुगम बनाया गया है। पहली मंजिल से कृष्णा घाट से बीएन कॉलेज तक आवागमन की सुविधा दी गई है। दूसरी मंजिल से कारगिल चौक से एनआईटी की दिशा में ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है।


इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा 422 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में बन रहे इस फ्लाईओवर के लिए बीएन कॉलेज, सेंट मेरी चर्च, पीरबहोर थाना, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय की बाउंड्री को हटाकर सर्विस लेन चौड़ी की गई।


इस परियोजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 सितंबर 2021 को की थी। निर्धारित 36 माह की समयसीमा के मुकाबले यह फ्लाईओवर सिर्फ 8 महीने की देरी से, यानी 44 महीनों में पूरा किया गया है। इस डबल डेकर फ्लाईओवर के चालू होने के बाद अब राज्य के किसी भी हिस्से से पीएमसीएच तक पहुंचने के चार विकल्प उपलब्ध होंगे।


पहला विकल्प जेपी गंगा पथ से दीदारगंज और दीघा की ओर से, गांधी मैदान की ओर से सर्विस लेन के माध्यम से, पटना सिटी की ओर से डबल डेकर फ्लाईओवर द्वारा और सीधे पीएमसीएच पार्किंग तक डबल डेकर फ्लाईओवर से पहुंचने की सुविधा होगी। पीएमसीएच की मल्टी लेवल पार्किंग को भी तीन अलग-अलग लेनों के माध्यम से अशोक राजपथ और फ्लाईओवर से जोड़ा गया है।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना