बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 08:48:48 PM IST
NDA की बड़ी जीत - फ़ोटो REPORTER
PATNA: बिहार में एनडीए की बड़ी जीत हुई है। फिर से एनडीए की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। पीएम मोदी ने बिहार की जनता को प्रणाम किया है कहा है कि वो बिहार को आगे बढ़ाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल इतनी बड़ी जीत से गदगद हैं। उन्होंने भी बिहार की जनता को इसके लिए दिल से धन्यवाद दिया है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन होंगे? तब फर्स्ट बिहार की महिला रिपोर्टर सिद्धी के इस सवाल पर वो कन्नी काटते निकल गये।
कहने लगे कि अब कल बताएंगे। आपको सब कुछ पहले से पता है...लेकिन सवाल यह उठता है कि हर सवाल का जवाब वो दिये मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर कुछ भी बोलने से वो परहेज क्यों करने लगे? इस दौरान एनडीए की भारी जीत पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता और महान मतदाता को हम हृदय से धन्यवाद देते हैं कि आपने प्रचंड बहुमत से एनडीए की एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। पीएम मोदी ने भी बिहार की महान जनता को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से कहा है कि आपने जंगलराज को निकालने का काम किया है। बिहार की जनता बिहार को विकसित बिहार बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने वादा किया है कि वो बिहार को आगे बढ़ाएंगे और इस प्रदेश को विकसित बिहार बनाएंगे। बिहार के युवाओं, महिलाओं और किसानों को खुशहाली देंगे। दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली से पीएम मोदी ने बिहार की जनता से वादा किया है कि बिहार आगे बढ़ेगा। बिहार की जनता को उन्होंने प्रणाम किया है।
जब रिपोर्टर ने पूछा कि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा है कि वोट खरीदने का तरीका नया हो गया है। 10 हजार रुपये देकर मतदाताओं का वोट खरीदा जा रहा है। इस पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो कहा था कि हम 35000 रुपए एक बार इकट्ठा महिलाओं को देंगे और हर घर नौकरी भी देने का काम करेंगे। लेकिन वो यह भूल गये कि बिहार की जनता इन सब बातों में नहीं जाना चाहती है। बिहार की जनता को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है तेजस्वी यादव की बातों पर कोई भरोसा नहीं है।
तेजस्वी के झांसे में बिहार की जनता नहीं आई। बिहार की जनता को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है। वो मोदी जी की गारंटी पर ही विश्वास करती है। इसलिए मुकेश सहनी को अब यह सब बोलने का कोई मतलब नहीं है। नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि वह बिहार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। हम लोग उनसे अनुरोध करेंगे कि आप बिहार शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आए। इसके बाद जब रिपोर्टर ने पूछा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल सुनते ही दिलीप जायसवाल कन्नी काटते हुए वहां से यह कहते हुए निकल गये कि अब कल बताएंगे।
वही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने NDA की भारी जीत पर खुशी जतायी। लेकिन यह कहने लगे कि यह जीत महिलाओं को 10 हजार देने और पेंशन की रकम बढ़ाने से नहीं हुई है। यह पिछले दस वर्षों से चल रहे मोदी जी की योजनाओं का परिणाम है, जिसके चलते बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है।
विनोद तावड़े ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई चुनाव के पहले जिविका दीदी को 10 हजार रुपये देने और वृद्धा पेंशन 400 से 1100 करने का रिजल्ट नहीं है। इसके लिए बिहार की जनता ने वोट नहीं दिया है। पिछले 10 साल से उज्ज्वला योजना चल रहा है, किसान सम्मान योजना चल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। ऐसे कई योजना जिसमें जात,धर्म ना देखते हुए सभी लाभार्थियों को उसके लाभ एनडीए सरकार पहुंचाती रही है। आज उसी का आशीर्वाद बिहार की जनता ने एनडीए को दिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है, बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो आकलन था ज्ञान का विकास, गरीब युवा, अन्नदाता यानी किसान और महिलाओं के विकास के लिए आप काम करते रहो और इसका आशीर्वाद आपको जनता जरूर देगी। जो यादव और मुस्लिम बहुल इलाका है वहां 30 सीटें एनडीए की झोली में आई है। जो एससी-एसटी बहुल क्षेत्र है वहां 60 सीट पर एनडीए ने जीत हासिल की है। अत्यंत पिछड़ी जाति के इलाकों में 110 सीटें एनडीए ने जीती है। इसका मतलब यह हुआ कि बिहार की जनता ने विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है।
तावड़े ने कहा कि अब विकास की रफ्तार बिहार पकड़ चुका है। यह बात बिहार के लोगों के दिमाग में बैठ गई थी कि बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए एनडीए को वोट देना होगा। यही कारण है कि बिहार के वोटरों ने एनडीए को वोट देकर जीत हासिल कराया। और हर घर में नौकरी देने का वादा करने और जिविका दीदियों को स्थायी नौकरी देने का झांसा देने वाले तेजस्वी को बिहार की जनता ने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार का आदमी गरीब जरूर है लेकिन बुद्धिमान है। उसको पता है कि सच क्या है और झूठ क्या है? इसलिए झूठे नारे के पीछे लोग नहीं गए और अपने विवेक से मतदान किया। यह लोग राहुल गांधी या तेजस्वी यादव के पीछे जाना मुनासिब नहीं समझा। तावड़े ने वादा किया कि आने वाले दिनों में बिहार की रफ्तार और विकास एनडीए करेगी।