1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 09:22:51 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 64.66 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान में महिला वोटरों की भागीदारी बहुत अच्छी रही। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पहले चरण के मतदान के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो कल 7 नवम्बर को औरंगाबाद और भभुआ आ रहे हैं। जहां वो वहां की जनता को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया कि बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।
बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025