Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: युवती के साथ छेड़खानी के बाद भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; कई थानों की पुलिस पहुंची Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 23 Jan 2025 12:12:37 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: बिहार के सरकारी सेवक भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति अर्जित कर रहे हैं. अवैध कमाई के पैसे को सफेद बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे .शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हाल के वर्षों में जमकर माल कमाया है. विशेष निगरानी इकाई ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कांत प्रवीण के खिलाफ आय से 1 करोड़ 87 लाख रू अधिक अर्जित करने का केस दर्ज कर चार ठिकानों पर छापेमारी की है.जांच में यह बात सामने आई है कि डीईओ की पत्नी जो स्कूल संचालिका हैं,पति के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय समर्थन/निवेश के साथ इस संस्थान को चला रही हैं। वैसे सिर्फ रजनीकांत ही नहीं, इसके पहले ईओयू ने कई जिलों में DEO रहे व तत्कालीन शिक्षा उप निदेशक विभा कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. रेड में अकूत संपत्ति का पता चला था. आर्थिक अपराध इकाई की रेड के बाद इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की भी इंट्री हुई और तत्कालीन उप निदेशक विभाग कुमारी की 2.5 करोड़ की संपत्ति को 2024 में ही कुर्क कर लिया गया है.
रजनीकांत से पहले उप निदेशक विभा कुमारी के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 5 नवंबर 2022 को आय से अधिक संपत्ति मामले में शिक्षा विभाग की उपनिदेशक विभा कुमारी के पटना, दानापुर और वैशाली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान स्वयं, पति एवं बेटे के नाम पर दिल्ली डीडीए और मुजफ्फरपुर में तीन-तीन प्लाट जबकि वैशाली के धर्मपुर स्थित ससुराल में विशाल आवासीय भू-खंड के दस्तावेज मिले हैं। इस दौरान आधा दर्जन बैंकों में 41 खाते मिले जिसमें बचत व फिक्स डिपोजिट के रूप में करीब 50 लाख जमा पाया गया। पति के नाम पर शेयर, म्युचअल फंड व अन्य बीमा कंपनियों में भी बड़ी राशि जमा करने की जानकारी मिली है। छापेमारी में एक लाख 39 हजार रुपये नकद भी बरामद हुआ था. जांच में आय से करीब 52 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली थी, जो करीब एक करोड़ 88 लाख 23 हजार 900 रुपये है।
उप निदेशक की 2.5 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया कुर्क
ईओयू की रेड के बाद शिक्षा विभाग की उप निदेशक रहीं, विभा कुमारी की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर लिया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जुलाई 2024 में बड़ी कार्रवाई की थी. एजेंसी ने शिक्षा विभाग की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर विभा कुमारी की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया. ईडी ने (10 जुलाई) को बताया था कि एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के कथित मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में बिहार उच्च शिक्षा विभाग की एक पूर्व अधिकारी की ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है.
बेतिया डीईओ के ठिकानों पर छापा
शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी (उप निदेशक) विभा कुमारी के बाद आज (23 जनवरी) को विशेष निगरानी इकाई ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ डीए केस दर्ज कर चार ठिकानों पर छापेमारी की है. स्पेशल विजिलेंस इकाई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, एसवीयू को खबर मिली थी कि बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी रजनी कांत प्रवीण 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो आय से लगभग 1,87,23,625/ रू अधिक है.
रजनी कांत प्रवीण बिहार शिक्षा सेवा के 45वीं बैच के अधिकारी हैं। वह वर्ष 2005 में सेवा में शामिल हुए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया। उनकी कुल सेवा अवधि लगभग 19-20 वर्ष है। रजनी कांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी सेवा छोड़ दी थी और वर्तमान में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दरभंगा के निदेशक/वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं और रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय समर्थन/निवेश के साथ इस संस्थान को चला रही हैं।
एसवीयू के मुताबिक, रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई करोड़ रुपये की जमीन/फ्लैट हैं। जिसकी कीमत 2,92,92,225 रुपए के करीब है। रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अवैध तरीके से कमाई की है। जो या तो उसके स्वयं के नाम पर या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर, जो कि भ्रष्ट और अवैध तरीकों से अवैध रूप से अर्जित किया गया है।