1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 26 Aug 2025 06:42:04 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Dsp Suspend: बिहार के एक भ्रष्ट डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है . इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. भ्रष्टाचार के आरोप में विशेष निगरानी इकाई ने सीआईडी में पदस्थापित डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद सरकार ने आरोपी पुलिस उपाधीक्षक को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है.
विशेष निगरानी इकाई ने अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित डीएसपी अभय प्रसाद यादव के खिलाफ 9 जुलाई 2025 को भ्रष्टाचार संबंधी केस किया था . विशेष निगरानी इकाई की रिपोर्ट के बाद आरोपी डीएसपी अभय प्रसाद यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन अवधि में अभय प्रसाद यादव का मुख्यालय बिहार पुलिस मुख्यालय होगा.
बता दें, विशेष निगरानी इकाई ने 10 जुलाई को सीआईडी मद्य निषेध) में पदस्थापित डीएसपी अभय प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में रेड हुई थी. अभय प्रसाद यादव पर सेवा में रहते आय से 50 फीसदी से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं. इनके खिलाफ 50.42 फ़ीसदी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. कोर्ट से तलाशी वारंट के आधार पर खगड़िया एवं पटना आवास और कार्यालय में तलाशी ली गई. अभय प्रसाद यादव 1994 में पुलिस में आए. इन्होंने अपने सेवा काल में कुल एक करोड़ 99 लाख रुपए आय किया. इनके खिलाफ एक करोड रुपए अप्रत्यानुपातिक धनार्जन का मामला दिखाया गया है.