ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: सऊदी अरब में 42 भारतीयों की मौत, डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर के बाद बस में लगी आग Road Accident: सऊदी अरब में 42 भारतीयों की मौत, डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर के बाद बस में लगी आग Bihar News: डेयरी की आड़ में चलता था हथियारों का धंधा, पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा Nitish Kumar Bihar : कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश: 19 नवंबर को इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने का दावा करेंगे नीतीश Bihar Politics: ‘सनातन धर्म की जीत’, शपथ ग्रहण से पहले पटना में लगे पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान Bihar Politics: ‘सनातन धर्म की जीत’, शपथ ग्रहण से पहले पटना में लगे पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान Bihar CM resignation : नीतीश कुमार को 19 तारीख को देंगे इस्तीफा, जानिए आज कैबिनेट की बैठक में किस प्रस्ताव पर लगा मुहर Bihar News: भीषण सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस Bihar crime news : कुख्यात अपराधी कुंदन उर्फ भगत गिरफ्तार, देहरादून के 14 करोड़ सोना लूटकांड का मुख्य आरोपी निकला Bihar Politics: जानिए 18वीं विधानसभा में आए उन विधायकों का नाम, जिनसे जुड़ा है 'परिवारवाद' का नाम

Bihar Dengue Cases: बिहार में डेंगू का खतरा बढ़ा, पटना में पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले; एक मौत

Bihar Dengue Cases 2025: बिहार में डेंगू संक्रमण की रफ्तार ठंड बढ़ने के बावजूद कम नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ रही है क्योंकि डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 10:29:46 AM IST

Bihar Dengue Cases

बिहार में डेंगू - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Dengue Cases: बिहार में डेंगू संक्रमण की रफ्तार ठंड बढ़ने के बावजूद कम नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ रही है क्योंकि डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र की विषवाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 10 झंझरी में डेंगू से प्रभावित 45 वर्षीय सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव का इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।


बीते 24 घंटों में पटना में कुल 9 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। इस साल 1 जनवरी से अब तक पटना में डेंगू के कुल 1640 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। डेंगू के मामले शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं। नए मामलों में बोरिंग रोड, पत्थर की मस्जिद, नकटा दियारा, सुल्तानगंज और बिहटा जैसे इलाके शामिल हैं।


अब तक डेंगू के सबसे अधिक मामले पीएमसीएच में सामने आए, जहां 532 मरीजों की पहचान हुई। इसके अलावा एनएमसीएच में 322, आइजीआइएमएस में 44 और एम्स में 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर में सतर्कता बढ़ा दी है और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर निगरानी कर रहा है।


मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र की विषवाड़ी पंचायत में सुनील कुमार यादव की मौत के बाद उनके परिवार में भी डर फैल गया है। मृतक के सगे चाचा भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर रविवार को पीड़ित टोले में विशेष दवाई का छिड़काव किया गया ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके।


स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से डेंगू के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन वाले स्थलों पर पानी जमा न होने दें, घर और आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और किसी भी तरह के लक्षण जैसे तेज बुखार, शरीर में दर्द या त्वचा पर चकत्ते दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए समय-समय पर दवाई छिड़काव और पर्यावरण निगरानी जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हाल के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं और सरकार ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित किया है। पटना और मधेपुरा के अलावा अन्य जिलों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।