EOU RAID: बाप रे...भ्रष्ट इंजीनियर ने वाइफ 'बॉबी' के नाम पर 1 पेपर पर 3.5 बीघा जमीन खरीदा, फ्लैट-जमीन के 21 दस्तावेज मिले, 25-30 करोड़ की संपत्ति अर्जित की...ED की इंट्री तय

अभियंता विवेकानंद पर ईओयू की बड़ी कार्रवाई। छापेमारी में पत्नी बॉबी के नाम पर 17 जमीन-फ्लैट और खुद के नाम पर 4 कागजात मिले। जांच में 25-30 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा, मनी लॉन्ड्रिंग के प्रमाण मिलने पर ईडी की भी इंट्री तय।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 25 Sep 2025 03:46:35 PM IST

बिहार भ्रष्टाचार खबर, समस्तीपुर इंजीनियर संपत्ति, इंजीनियर विवेकानंद रेड, पत्नी बॉबी जमीन फ्लैट, EOU छापेमारी बिहार, PMLA कार्रवाई बिहार

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के एक भ्रष्ट इंजीनियर ने पत्नी के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित की है. जांच में खुलासा हुआ है कि इंजीनियर ने पत्नी के नाम पर एक दिन में एक ही दस्तावेज पर 3.5 बीघे जमीन की खऱीद की है . रेड में पत्नी के नाम पर जमीन-फ्लैट के 17 व स्वयं के नाम पर चार कागजात मिले हैं. आर्थिक अपराध इकाई की जांच में 25-30 करोड़ रू की संपत्ति अर्जित करने का पता चला है. इंजीनियर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के प्रमाण भी मिले हैं. लिहाजा ईडी की भी इंट्री हो सकती है. पीएमएलए के तहत कार्रवाई की तैयारी है. 

पत्नी के नाम पर जमीन-फ्लैट के 17 कागजात 

संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद बुरे फंस गए. आर्थिक अपराध इकाई ने आय से लगभग 88 फ़ीसदी संपत्ति अधिक अर्जित करने के आरोप में केस दर्ज किया है. आर्थिक अपराध इकाई ने 24 सितंबर को भ्रष्ट इंजीनियर के कई ठिकानों पर छापेमारी की. कल से शुरू हुई छापेमारी आज 25 सितंबर तक जारी रही.रेड में इंजीनियर विवेकानंद के नाम से जमीन के 4 कागजात मिले हैं. वहीं पत्नी बॉबी के नाम पर पटना से लेकर सिवान तक 17 जमीन-फ्लैट के कागजात मिले हैं.

एक दिन में 3.5 बीघा जमीन खरीदा

आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि इनके द्वारा पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है. इसके प्रथम दृष्टया प्रमाण मिले हैं. इस संबंध में विशिष्ट एजेंसी की मदद से पीएमएलए-2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी .वहीं, पत्नी बॉबी के नाम से पटना के दानापुर स्थित साई एनक्लेव में फ्लैट, फुलवारी शरीफ में दो जमीन के कागजात मिले हैं. वहीं सिवान में जमीन खऱीद के कई कागजात मिले हैं. यह सब जमीन 2017 से लेकर 2024 तक खरीद की गई है.  

25-30 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है...

आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि इंजीनियर और पत्नी के नाम पर जो संपत्ति मिले हैं, इसका निर्धारण सरकारी मूल्य से काफी कम है .इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 8 से 10 करोड रुपए के आसपास है .साथ ही इनके द्वारा पत्नी के नाम पर एक दस्तावेज के माध्यम से लगभग 3.50 बीघा जमीन सिवान में खरीदी गई है. इंजीनियर के भारतीय स्टेट बैंक में पत्नी बॉबी के नाम पर एक लॉकर की सूचना मिली है. अभी तक के सत्यापन में पता चला है कि अधीक्षण अभियंता विवेकानंद द्वारा स्वयं एवं अपने सहयोगियों के माध्यम से 25-30 करोड रुपए की संपत्ति अर्जित की है.