मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 06:53:52 PM IST
पप्पू यादव ने मंत्री को लगाया फोन - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: संविदा पर बहाल 9000 से ज्यादा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा सरकार ने समाप्त कर दी है। इन पदों पर अब नये सिरे से बहाली होगी। सरकार के इस फैसले के बाद भी आंदोलन कर्मी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे हुए हैं, इनमें अनशन पर बैठे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद पीएमसीएच भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी भी कई लोग गर्दनीबाग में अनशन पर बैठे हुए है। सेवा समाप्त किये जाने का नोटिस मिलने के बाद लोग आंदोलन कर रहे हैं। इनसे मिलने के लिए आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे।
पप्पू यादव ने आंदोलित कर्मियों से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली। पप्पू यादव ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी को फोन लगाकर बातचीत की और संविदा कर्मियों के साथ इंसाफ किये जाने की मांग की। पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी महोदय से बातचीत की। मंत्री महोदय ने कहा कि हम इस पर गंभीरता से सोच रहे हैं।
हमने रिक्वेस्ट किया है कि इनकी बहाली सरकार ने लिखित परीक्षा लेकर की है। एक झटके में इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। इन बच्चों के साथ नाइंसाफी नहीं की जा सकती। पप्पू यादव ने कहा कि यह 13000 बच्चों का सवाल है। बच्चे भूख हड़ताल पर हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मंत्री जी और सरकार इन बच्चों के भविष्य की चिंता करेंगे और भूख हड़ताल तुरवाएंगे। इन बच्चों को 7 साल रखकर काम कराया गया और आज एक झटके में टर्मिनेट कर दिया गया। यह कहीं से भी इंसाफ नहीं है। सरकार को बच्चों के साथ इंसाफ करना चाहिए।
बता दें कि बुधवार 03 सितंबर को बिहार सरकार ने हड़ताल पर बैठे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दिया। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने स्पष्ट किया कि बार-बार की गई अपील और चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में कर्मी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित सूचना के माध्यम से हड़ताल/धरना प्रदर्शन कर रहे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों से कर्तव्य पर वापस लौटने की अपील समाचार पत्रों, विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं निदेशालय के वेबसाइट के माध्यम से की गई थी ।
साथ ही इस हेतु पूर्व में दिनांक 30.08.2025 को संध्या 5 बजे तक एवं पुनः एक और अंतिम अवसर देते हुये दिनांक 03.09.2025 की संध्या 5 बजे तक कर्तव्य पर वापस लौटने हेतु अवसर दिया गया था। निर्धारित तिथि एवं समय तक कुल 3295 संविदा कर्मियों द्वारा कर्तव्य पर वापस लौटकर कार्य किया जा रहा है।
शेष सभी हड़ताल पर बने हुये संविदा कर्मियों की संविदा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा समाप्त कर दी गई है, जिसका आदेश निर्गत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संविदा समाप्त किये गये सभी कर्मियों के पदों को रिक्त घोषित करते हुये उन सभी पदों पर नियोजन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की कार्यवाही इस माह के अंत तक करने एवं उक्त के संदर्भ में सभी आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।