1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 05:45:23 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 29 दिसंबर तक मान्य रहेगी। राज्य के अधिकतर हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा और शीत दिवस (Cold Day) की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल और शेखपुरा सहित लगभग पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की संभावना है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। ऐसे में सुबह और देर रात वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है। 29 और 30 दिसंबर को पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं अगले पांच दिनों तक बिहार के उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में घना कुहासा बना रह सकता है। अन्य हिस्सों में सामान्य कोहरा रहेगा। कोल्ड-डे की स्थिति उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में जारी रहने का अनुमान है।
बता दें कि पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया समेत राज्य के करीब सभी जिलों में ठंड बढ़ गई है। सुबह और रात के समय ठंड अधिक महसूस की जा रही है। शीतलहर के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में कोल्ड-डे की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुबह जल्दी बाहर निकलने से बचने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।