ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में कोल्ड अटैक! अगले चार दिनों तक पारा गिरेगा, कोहरा बढ़ाएगा सर्दी टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू

Bihar Weather: बिहार में कोल्ड अटैक! अगले चार दिनों तक पारा गिरेगा, कोहरा बढ़ाएगा सर्दी

Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर ठंड अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Nov 2025 07:11:49 AM IST

Bihar Weather

- फ़ोटो GOOGLE

बिहार में एक बार फिर ठंड अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है। शुरुआती सुबह और देर रात के समय ठंड में स्पष्ट वृद्धि महसूस होगी। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दो दिनों तक राज्य के एक-दो जिलों में हल्के से मध्यम स्तर तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है, हालांकि तापमान में गिरावट के बावजूद मौसम में कोई बड़ा बदलाव फिलहाल अपेक्षित नहीं है।


मंगलवार को न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई, जबकि कई शहरों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 11°C से 17.6°C और अधिकतम 25°C से 29°C के बीच रिकॉर्ड किया गया। किशनगंज का अधिकतम तापमान 29°C रहा, जो राज्य में सबसे ऊंचा था, वहीं औरंगाबाद व राजगीर का न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा। पूर्णिया में दृश्यता घटकर 600 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सुबह के समय वाहनों की रफ्तार कम करने की सलाह दी गई है।


राजधानी पटना में बुधवार को आसमान साफ रहने की संभावना है। हालांकि सुबह-सुबह आंशिक कोहरा देखने को मिल सकता है, पर दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होने लगेगा और धूप खिलने से मौसम में हल्की गर्माहट बनी रहेगी। मंगलवार को पटना के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ—न्यूनतम तापमान में 0.3°C की कमी और अधिकतम तापमान में 0.1°C की वृद्धि। फिलहाल पटना का अधिकतम पारा 26.1°C और न्यूनतम 15.7°C है।


विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा में बदलाव और उत्तरी हवाओं की सक्रियता बढ़ने से तापमान में लगातार गिरावट देखी जाएगी। इससे सुबह-शाम की ठंड और तेज़ महसूस होगी। किसानों को सलाह दी गई है कि गेंहू, सरसों व सब्जी फसलों पर ओस व ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए फसलों पर सिंचाई व मल्चिंग का सहारा लें। वहीं, आम लोगों को सुबह घूमने, बाइक से सफ़र करने और रात के वक्त बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके।