1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Sep 2025 11:51:48 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: चुनावी साल में बिहार सरकार खजानों का पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कुल 49 एजेंडों पर मंजूरी दी गई। यह बैठक प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें युवाओं, ग्राम सचिवों और शिक्षा एवं संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब ग्राम कचहरी सचिवों के मासिक मानदेय को 6,000 से बढ़ाकर 9,000 कर दिया गया है। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने और प्रशासन में कार्यरत कर्मियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न विभागों में नई नियुक्तियों को हरी झंडी दी गई है। इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग में शिक्षक बहाली, कला और संस्कृति विभाग में पदों पर भर्ती जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। सरकार का उद्देश्य न सिर्फ बेरोजगारी को कम करना है, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक ढांचे को भी मजबूत करना है।
अन्य प्रस्तावों में विभिन्न विभागों के लिए योजनाओं की स्वीकृति, आधारभूत ढांचे के विकास, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई परियोजनाएं और सेवा शर्तों में संशोधन जैसे अहम बिंदु शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा लिए गए ये फैसले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जनहित को साधने की रणनीति के रूप में भी देखे जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में संबंधित विभागों द्वारा इन प्रस्तावों को लागू करने की दिशा में अधिसूचना जारी की जाएगी।