WhatsApp security warning : WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी:सरकार ने जारी की हाई-रिस्क सिक्योरिटी एडवाइजरी, तुरंत करें ऐप अपडेट Bihar Band: बेतिया में दिखा बिहार बंद का व्यापक असर, आम लोगों का मिला पूरा समर्थन; खुद बंद रखी दुकानें और प्रतिष्ठान Bihar Band: बेतिया में दिखा बिहार बंद का व्यापक असर, आम लोगों का मिला पूरा समर्थन; खुद बंद रखी दुकानें और प्रतिष्ठान Bihar Land News: बिहार में राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, महज 90 डिसमिल जमीन पर लगा दिया इतने करोड़ का लगान BIHAR CRIME : बाइकर्स गैंग ने एयरफोर्स जवान को मारी गोली, पत्नी ने दिखाया साहस और बदमाशों को पकड़ा Supaul News: छातापुर में अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे संजीव मिश्रा, मदद के बढ़ाए हाथ Supaul News: छातापुर में अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे संजीव मिश्रा, मदद के बढ़ाए हाथ Bank Holiday in September: सितंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जाने... क्या है वजह Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को दी जान से मारने की धमकी, रिश्वत का बनाया दबाव Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को दी जान से मारने की धमकी, रिश्वत का बनाया दबाव
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 10:46:49 AM IST
RAF जवानों के बीच विवाद - फ़ोटो REPOTER
BIHAR BAND : बिहार में आज एनडीए (NDA) की ओर से बुलाए गए आधे दिन के बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इस बंद में एनडीए के सभी पांचों घटक दलों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। बंद का असर राज्य के ज्यादातर जिलों में दिखा, वहीं मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एनडीए समर्थकों और RAF (Rapid Action Force) के जवानों के बीच जमकर नोकझोंक और विवाद हुआ। इस विवाद के चलते नेशनल हाईवे-27 (NH-27) घंटों जाम रहा और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी हो कि एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के सम्मान में यह बंद बुलाया गया था। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़कों पर उतरकर यातायात बाधित किए हुए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम मोदी के खिलाफ की जा रही असंवेदनशील टिप्पणियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र स्थित जारंग हाईस्कूल चौक पर हालात तब बिगड़ गए जब RAF की गाड़ियां दरभंगा की ओर जा रही थीं। रास्ते में भाजपा और एनडीए समर्थकों ने NH-27 को पूरी तरह जाम कर रखा था। RAF जवानों ने जाम हटाकर अपनी गाड़ियां निकालने की कोशिश की, लेकिन बंद समर्थकों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते RAF की पूरी बटालियन गाड़ियों से उतरकर सड़क पर आ गई और बंद समर्थकों से जोरदार बहस होने लगी। इसके बाद कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे, जिससे मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
वहीं स्थिति बिगड़ने से पहले ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया। बातचीत और समझाने के बाद RAF की गाड़ियां वहां से निकल गईं। इसके बाद भी एनडीए समर्थकों ने हाईवे जाम करना जारी रखा।बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम किए जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों लेनों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। ट्रक, बस, कार और दोपहिया वाहन सभी घंटों फंसे रहे। यात्री धूप में परेशान होते दिखे और कई जगहों पर लोग पैदल ही निकलने लगे।
इधर, एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार को अपमानित करने वाली राजनीति को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी मुद्दे को लेकर आज बिहार बंद बुलाया गया था और राज्यभर में इसका असर दिखा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर विरोधियों ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना बंद नहीं किया तो आंदोलन और उग्र होगा। हालांकि प्रशासन लगातार एनडीए कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश करता रहा कि सड़क जाम से आम लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। RAF के साथ विवाद के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।