जमुई स्टेशन बना चोर-उचक्कों का अड्डा: SDO की पत्नी और बेटी को बनाया शिकार Bihar News: बिहार में हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार बस, दुर्घटना में शख्स की मौत; एक दर्जन लोग घायल Assembly Election 2025 Date: बिहार चुनाव के साथ देश के 7 राज्यों के 8 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानिए.. पूरा शेड्यूल Assembly Election 2025 Date: बिहार चुनाव के साथ देश के 7 राज्यों के 8 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानिए.. पूरा शेड्यूल BIHAR ELECTION : तारीखों का एलान के साथ ही JDU ने कर दिया क्लियर, जानिए NDA में कब होगा सीट बंटवारे का एलान Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का मॉडल पूरे देश में होगा लागू, CEC ज्ञानेंद्र कुमार का बड़ा एलान Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का मॉडल पूरे देश में होगा लागू, CEC ज्ञानेंद्र कुमार का बड़ा एलान BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का हुआ एलान, जानिए पटना जिले के सीटों पर कब होगी वोटिंग BIHAR ELECTION : यदि आप भी नहीं जानते अपने BLO का मोबाइल नंबर तो बस करें यह काम; खुद आएगा आपको फ़ोन ; आयोग की बड़ी पहल BIHAR ELECTION : जानिये बिहार विधानसभा चुनाव में कितने वोटर को है मत देने का अधिकार,पुरुष और महिला वोटर की कुल संख्या भी जानें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Oct 2025 05:06:11 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से इस बार बिहार में एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी। उनका कहना है कि एक ही फेज में चुनाव कराना न केवल प्रशासनिक दृष्टि से सुविधाजनक होगा, बल्कि इससे खर्च भी कम होगा। संजय झा ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा, JDU उसका स्वागत करेगी और उसके निर्णय के प्रति पूरी तरह तैयार है।
संजय झा ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस बार बिहार में चुनाव का परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है। अब जात-पात के आधार पर वोटिंग नहीं होगी, बल्कि जनता विकास और नीतियों के आधार पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर नीतीश कुमार के विकास कार्यों और नीतियों का प्रचार कर रहे हैं। इसके तहत उन्होंने जोर दिया कि बिहार में जनता अब महिला वोटरों की सोच को भी महत्व देती है और महिलाओं का मत इस बार निर्णायक भूमिका निभाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि JDU और एनडीए गठबंधन का मकसद इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना है। संजय झा ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम बिहार के अगले 25 साल का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार जनता सिर्फ विकास के आधार पर वोट करेगी और पिछले चुनावों की तरह जातीय समीकरण अब निर्णायक नहीं रहेंगे।
संजय झा ने सीट शेयरिंग को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग का फैसला जल्द ही घोषित किया जाएगा और इसमें कोई दिक्कत या विवाद नहीं है। उन्होंने कहा, “दो-तीन दिन में ही निर्णय आ जाएगा और जनता के सामने सभी दलों की सहमति के साथ यह घोषित किया जाएगा। एनडीए के पांचों दल चाहते हैं कि गठबंधन इस बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रत्येक दल की अपनी इच्छाएं होती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि सभी का उद्देश्य बिहार के भविष्य को मजबूत बनाना है।
संजय झा ने अपने बयान में यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों का असर चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार बिहार की जनता और विशेष रूप से महिलाएं अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करेंगी। उनका मानना है कि यह चुनाव विकास, सुशासन और नई नीतियों के आधार पर होगा।
संजय झा ने चुनाव आयोग से एक चरण में चुनाव कराने की मांग को दो वजहों से महत्वपूर्ण बताया। पहला, इससे प्रशासनिक प्रक्रिया आसान होगी और निर्वाचन के दौरान सभी संसाधनों का कुशल उपयोग किया जा सकेगा। दूसरा, चुनाव में खर्च कम होगा, जो सार्वजनिक हित में है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में चुनाव एक लोकतांत्रिक पर्व की तरह होना चाहिए और जनता को पूरी तरह से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलना चाहिए।