Bihar News: बिहार में गुरुजी की शर्मनाक हरकत, डंडे के डर से छात्रों से ढुलवाई लकड़ी; वीडियो वायरल BIHAR ELECTION : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने CM नीतीश कुमार की अहम मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई ख़ास बातचीत India Nepal Trade Relations: नेपाल क्यों है भारत के लिए अहम? जानिए... दोनों देशों के बीच कितने का होता है ट्रेड Bihar Train News : बिहार में इस रूट पर चलेगी एक और राजधानी एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी iPhone 17: Apple ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार; जानें... पूरी डिटेल BIHAR CRIME : केला काटने के विवाद में युवक की हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश Bihar Assembly Election 2025: राहुल-खरगे की बैठक में चुनावी रणनीति तय, कांग्रेस शुरू करेगी मेगा रैलियां Patna mayor : पटना नगर निगम में मचा भूचाल ! खतरे में आई मेयर सीता साहू की कुर्सी, जारी हुआ नोटिस Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 09:56:42 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस समय चुनावी माहौल चरम पर है। हर गली, मोहल्ले, चौक और चौराहे पर सिर्फ एक ही चर्चा है बिहार विधानसभा चुनाव 2025। लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में राज्यभर के सभी जिलों के मतदान केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है, जो एक बड़ी चुनावी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है।
निर्वाचन विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, आगामी चुनाव में कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90,712 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह संख्या पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 12,817 अधिक है। इस वृद्धि का मुख्य कारण यह है कि अब एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही रखे जाएंगे, जबकि पहले यह सीमा 1500 थी। यह बदलाव मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के बाद किया गया, जिससे बूथों पर भीड़ कम रहे और मतदान अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से हो।
पटना जिला, जहां सबसे अधिक 14 विधानसभा क्षेत्र हैं, वहां 5665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो कि राज्य में सर्वाधिक हैं। उसके बाद मुजफ्फरपुर में 4186, पूर्वी चंपारण में 4095, मधुबनी में 3882, गया में 3866, समस्तीपुर में 3623 और दरभंगा में 3329 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, शिवहर जिला, जहां केवल एक विधानसभा क्षेत्र है, वहां सबसे कम 368 मतदान केंद्र होंगे। इसके अलावा शेखपुरा (582), अरवल (651), लखीसराय (904), जहानाबाद (1009) जैसे जिलों में भी मतदान केंद्रों की संख्या कम है।
इस बार चुनाव आयोग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए निर्णय लिया है कि राज्य के सभी 90,712 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए IP आधारित कैमरे लगाए जाएंगे, जो इंटरनेट के माध्यम से सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जुड़े रहेंगे। यह प्रणाली मतदान प्रक्रिया की रीयल-टाइम निगरानी को संभव बनाएगी और चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली, गड़बड़ी या गड़बड़ी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
पटना सहित 8 जिले ऐसे हैं जिनमें 10 या उससे अधिक विधानसभा क्षेत्र हैं। वहीं, 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 5 से 10 के बीच विधानसभा क्षेत्र आते हैं और 13 जिले ऐसे हैं जहां 5 से कम विधानसभा क्षेत्र हैं। इस वर्गीकरण के आधार पर संसाधनों का बंटवारा और चुनावी कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है, ताकि हर बूथ पर पर्याप्त सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार ऐसा होगा कि सभी मतदान केंद्रों पर तकनीक आधारित निगरानी रहेगी। इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा, महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ, और सुलभ रैंप व पेयजल व्यवस्था जैसी सहूलियतें भी सुनिश्चित की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि हर मतदाता तक पहुंचा जाए, और उन्हें बिना किसी बाधा के मतदान का अवसर दिया जाए।
बढ़े हुए मतदान केंद्रों, सख्त निगरानी व्यवस्था, और व्यापक तैयारियों के साथ, यह स्पष्ट है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एक तकनीकी रूप से उन्नत, पारदर्शी और समावेशी चुनाव होने वाला है। अब इंतजार है तो सिर्फ मतदान की तारीखों के औपचारिक ऐलान का, जिसके बाद बिहार के लोग एक बार फिर लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगे।
यहां सर्वाधिक मतदान केंद्र
जिला-विस क्षेत्र-मतदान केंद्र
पटना-14-5665
मुजफ्फरपुर-11-4186
पूर्वी चंपारण-12-4095
मधुबनी-10-3882
गयाजी-10-3866
समस्तीपुर-10-3623
दरभंगा-10-3329
यहां सबसे कम मतदान केंद्र
जिला-विस क्षेत्र-मतदान केंद्र
शिवहर-01-368
शेखपुरा-02-582
अरवल-02-651
लखीसराय-02-904
जहानाबाद-03-1009
मुंगेर-03-1208
किशनगंज-04-1466