Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस Chhath Puja: आज है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पटना से लेकर पूरे बिहार के घाट छठ महापर्व के लिए तैयार Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 10:31:35 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में मोकामा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है। जेडीयू के बाहुबली नेता और उम्मीदवार अनंत सिंह ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
अनंत सिंह ने कहा, “वही (नीतीश कुमार) हमें राजनीति में लाए, अगर वे नहीं रहेंगे तो मैं भी इस लाइन में नहीं रहूंगा।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही उनकी राजनीतिक पहचान के असली सूत्रधार हैं। अनंत सिंह का कहना था कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें राजनीति में मौका दिया और उन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “अगर वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, तो विधायक बनकर भी मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।”
नीतीश कुमार ही बिहार के विकास का चेहरा
अनंत सिंह ने कहा कि बिहार में विकास, स्थिरता और सुशासन का प्रतीक सिर्फ नीतीश कुमार हैं। उनके अनुसार, “बिहार में सड़कों, शिक्षा और कानून व्यवस्था में जो सुधार हुआ है, उसका श्रेय सिर्फ नीतीश कुमार को जाता है। दूसरा नीतीश कुमार पैदा नहीं होगा, ये मैं पूरे भरोसे से कहता हूं।”
प्रशांत किशोर पर तंज
हाल ही में प्रशांत किशोर ने यह भविष्यवाणी की थी कि 14 नवंबर 2025 के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत सिंह ने तीखा तंज कसा — “वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या प्रशांत किशोर बनेंगे सीएम? बिहार में नीतीश जैसा कोई दूसरा नहीं। भूतो ना भविष्यति — बिहार में नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होगा।”
मोकामा में फिर दिलचस्प मुकाबला
बिहार चुनाव 2025 में मोकामा सीट एक बार फिर हाई-प्रोफाइल मुकाबले का केंद्र बनने जा रही है। इस बार अनंत सिंह के सामने आरजेडी से वीणा देवी , जो पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, मैदान में हैं। दोनों ही परिवार अपने-अपने प्रभाव और जनाधार के लिए जाने जाते हैं, जिससे मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।
“काम ही हमारा चेहरा है”
अपने प्रतिद्वंदियों पर बोलते हुए अनंत सिंह ने कहा, “मैं किसी से मुकाबले की राजनीति नहीं करता। जनता के बीच जाकर काम करना ही मेरा तरीका है। मैंने सड़कों से लेकर पानी तक के काम किए हैं, जनता संतुष्ट है। इस बार भी काम ही हमारा चेहरा है।”उन्होंने आगे कहा कि मोकामा की जनता उन्हें परिवार की तरह देखती है और यही उनका सबसे बड़ा बल है। “मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया, जनता के बीच जो भरोसा है, वही मेरी पूंजी है,” उन्होंने जोड़ा।
बिहार चुनाव 2025 में जहां महागठबंधन और एनडीए दोनों की रणनीतियां बन रही हैं, वहीं मोकामा से अनंत सिंह का यह बयान जेडीयू के लिए बड़ा मनोबल साबित हो सकता है। उनका कहना कि “अगर नीतीश नहीं, तो मैं भी नहीं” न सिर्फ नीतीश कुमार के प्रति उनकी निष्ठा दिखाता है, बल्कि जेडीयू के भीतर नेतृत्व पर चल रही चर्चाओं को भी एक तरह से थामने का प्रयास है। एक बार फिर मोकामा की जंग दिलचस्प होगी — एक तरफ अनंत सिंह का विकास और वफादारी का चेहरा, दूसरी ओर सूरजभान परिवार का सियासी प्रभाव। कौन जीतेगा, यह तो जनता तय करेगी, लेकिन इस बयान से अनंत सिंह ने चुनावी माहौल में गर्मी जरूर बढ़ा दी है।