1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 09:52:36 PM IST
8 ट्रेनी IPS को जिला अलॉट - फ़ोटो सोशल मीडिया
Bihar Ips officer: बिहार कैडर के 8 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जिला अलॉट कर दिया गया है। इन सभी को पटना, समस्तीपुर, गयाजी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर का एएसपी बनाया गया है। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है।
हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रथम चरण की ट्रेनिंग के बाद 29 सप्ताह के लिए जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए नालंदा के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी इन सभी को भेजा गया था। व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद अब इन सभी को विभिन्न जिलों में एएसपी बनाकर भेजा गया है।
2023 बैच की आईपीएस सुषमा सागर को पटना, 2024 बैच के अनिकेत कुमार द्विवेदी को समस्तीपुर, दीप्ति मोनाली को गयाजी, हेमंत सिंह को पूर्वी चंपारण, कार्तिकेयन ए.के. को पश्चिम चंपारण, केतन अशोक इंगोले को दरभंगा, प्रसन्ना कुमार एमवी को मुजफ्फरपुर और सईम रजा को भागलपुर के एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
