1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 09:57:03 AM IST
- फ़ोटो
train attack Ara : दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर एक गंभीर सुरक्षा घटना हुई। आरा के नजदीक चालीसवां पुल और जमीरा हॉल्ट के बीच सीमांचल एक्सप्रेस पर बदमाशों ने रोड़ेबाजी और फायरिंग की। जानकारी के अनुसार, रात लगभग सवा एक से दो बजे के बीच यह घटना हुई। अपराधियों ने ट्रेन को रोकने के लिए ट्रैक पर रोड़े डालकर और चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कम से कम तीन से चार राउंड फायरिंग की गई। घटना के समय ट्रेन काफी लेट चल रही थी।
फायरिंग और पथराव के कारण ट्रेन करीब 25 मिनट तक वहीं खड़ी रही। यात्री और ट्रेन में मौजूद लोग इस दौरान काफी दहशत में थे। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की एक जनरल बोगी के शीशे भी टूट गए, लेकिन किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, ट्रेन में मौजूद लोगों में अफरातफरी मची रही।
घटना की सूचना मिलने के बाद एस्कॉर्ट पार्टी और ट्रेन कंट्रोल रूम ने तुरंत कार्रवाई की। आरा के मुफस्सिल थाना पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं, जो अपराधियों द्वारा छोड़े गए थे।
इस गंभीर मामले में आरा सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह, रेल डीएसपी कंचन राज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार और आरा जीआरपी एवं आरपीएफ की प्रभारी थानाध्यक्ष जगरानी कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया और सुरक्षात्मक कदम उठाने की बात कही।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी के जवान संजीव कुमार के बयान पर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह घटना अवैध शराब के धंधे से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ट्रेन को रोकने के लिए पहले से योजना बनाई थी। उन्होंने ट्रैक के किनारे बैठकर पथराव किया और जब एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने टॉर्च जलाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के दौरान ट्रेन में सवार एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधियों को खदेड़ने का प्रयास किया। करीब 25 मिनट तक जारी तनाव के बाद सभी बदमाश घटनास्थल से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि चेनपुलिंग के दौरान अपराधियों ने ट्रेन से पांच-छह बड़े झोले भी उठाकर ले गए, जिनमें अवैध सामान होने की संभावना जताई जा रही है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रात करीब दो बजे यह फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस ने पूरी तफ्तीश की है और अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे ऐसी स्थिति में संयम बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
रेलवे अधिकारियों ने भी इस घटना के बाद सुरक्षा को और कड़ा करने की बात कही। रेलवे ने कहा कि ट्रेन की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। वहीं, यात्रियों ने भी पुलिस और रेलवे अधिकारियों की तत्परता की सराहना की।
इस घटना ने सीमांचल एक्सप्रेस की यात्रा को खतरे में डाल दिया और यह सवाल खड़ा किया कि रेलवे सुरक्षा में कितनी तत्पर है। हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेन में मौजूद लोगों में तनाव और डर बना रहा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आगे से सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी सनसनी मचा दी। रात के समय हुई फायरिंग और पथराव के कारण आसपास के इलाके में भी भय का माहौल रहा। पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।