ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

पोती की शादी में शामिल हुए अनंत सिंह, अपने समर्थकों से बोले..मोकामा का टिकट हमारे पास..20 दिन में जेल से बाहर आऊंगा

अनंत सिंह ने कहा कि पोती की शादी में शामिल होने के लिए 24 घंटे के लिए पैरोल मिली है। गांव आकर अच्छा लग रहा है। रातभर यहां रहेंगे और कल फिर पटना चल जाएंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 08:30:11 PM IST

bihar

समर्थकों से अनंत सिंह ने किया वादा - फ़ोटो google

PATNA: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के चचेरे भाई की पोती की आज शादी है। 30 अप्रैल को पोती की शादी में शामिल होने के लिए अनंत सिंह ने कोर्ट में अर्जी दी थी। उनकी अर्जी को स्वीकृत करते हुए सीजीएम 1 की अदालत ने शादी में शामिल होने का आदेश दे दिया। एक दिन का पैरोल मिलने के बाद अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर निकले। बुधवार की शाम वो बेऊर जेल से अपने पैतृक आवास बाढ़ के लदमा पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। 


उन्हें देखते ही लोग छोटे सरकार कहकर पुकारने लगे। अपने छोटे सरकार से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। अपने बड़े भाई बिरंची सिंह के बेटे राजेश सिंह की पोती की शादी समारोह में जब अनंत सिंह शामिल होने पहुंचे तो लोग उन्हें देखते रह गये। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। 


अपने समर्थकों को देख अनंत सिंह बोलने लगे की मोकामा का टिकट हमारे पास है। पोती की शादी में शामिल होने के लिए 24 घंटे के लिए पैरोल मिली है। गांव आकर अच्छा लग रहा है। रातभर यहां रहेंगे और कल फिर पटना चल जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि 10 से 20 दिन के अंदर हम जेल से बाहर आ जाएंगे। यह बात सुनकर उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। वो छोटे सरकार जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। 


दरअसल अनंत सिंह मोकामा शूटआउट के बाद 24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। लोअर कोर्ट में बेल रिजेक्ट होने के बाद अनंत सिंह ने हाईकोर्ट में अपील की है। उन्हें पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने की उम्मीद है। 


22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी। जिसके बाद अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास सहित दूसरी धाराओं में केस दर्ज पुलिस ने किया था। पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने, गाली गलौज करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप अनंत सिंह पर लगाए गए थे। 


पिछले कुछ दिनों से पहले पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के IGIMS अस्पताल में इलाजरत थे। लेकिन घर में पोती की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन का पेरोल मिला है। पोती की शादी में शामिल होने के बाद कल 01 मई को उन्हें पटना के बेऊर जेल में सरेंडर करना होगा। 


बता दें कि इससे पहले मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 5 मई 2024 को सरकार ने 15 दिनों की पैरोल दी थी। यह पैरोल उन्हें अपनी पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे के लिए मिली थी। पैरोल अवधि के दौरान अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जेडीयू के उम्मीदवार ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया था। 


उनकी पैरोल अवधि 20 मई 2024 को समाप्त हो गई थी जिसके बाद उसी दिन रात में अनंत सिंह ने पटना के बेऊर जेल में सरेंडर कर दिया था। आज पोती की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें एक दिन का पैरोल मिला है। अनंत सिंह पटना से बाढ़ के लदमा पहुंचे। लदमा में उनके समर्थकों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया...छोटे सरकार जिंदाबाद से पूरा लदमा गूंज उठा।