लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Aug 2025 08:50:21 AM IST
अनंत सिंह और ललन सिंह - फ़ोटो FILE PHOTO
Bihar Politics: मोकामा विधानसभा के लोगों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है। इसकी वजह यह है कि जिस वक्त का इंतजार मोकामा विधानसभा की जनता कर रही थी वह वक्त आज आने वाला है। आज मोकामा की राजनीति के दो बड़े धुरंधर एक साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में जनता ने भी इनके आगमन को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है। इन सबके के बीच इलाके में जिस बात को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है वह नाम है सोनू-मोनु। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या ललन सिंह अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच सुलह करवाएंगे।
दरअसल, मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह शनिवार को बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उनका रोड शो सबनीमा से शुरू होकर पंडारक होते हुए बड़हिया के बाहापर तक निकलेगा। इस रोड शो में उनके साथ जेडीयू के कद्दावर नेता और मुंगेर से सांसद ललन सिंह मौजूद रहेंगे। ललन सिंह का प्रभाव इस पूरे इलाके में गहरा है और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह रोड शो बेहद अहम माना जा रहा है।
अब अहम बात यह है कि इस रोड शो के दौरान अनंत सिंह का आमना-सामना उनके धुर विरोधी सोनू–मोनू से होना लगभग तय माना जा रहा है। सोनू–मोनू की मां उर्मिला देवी नौरंगा जलालपुर पंचायत की मुखिया हैं और पंचायत में इनकी गहरी पकड़ है। उपचुनाव के दौरान जब सोनू–मोनू अनंत सिंह के विरोध में मोकामा वाले ललन सिंह के साथ खड़े थे, तब उन्होंने अपने पंचायत से ललन सिंह को बढ़त दिलवाई थी। यही नहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सोनू–मोनू ने ललन सिंह को समर्थन दिया और अपने इलाके से उन्हें अच्छे खासे वोटों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में इस बार रोड शो में उनका रुख किस ओर रहेगा, इस पर सबकी निगाहें हैं।
वहीं, जेल से बाहर आने के बाद जब अनंत सिंह ने पंडारक में रोड शो किया था, तब उनके कट्टर विरोधी भोला सिंह के भाई मुकेश सिंह ने वहीं उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया था। उस घटना ने राजनीति में बड़ा संदेश दिया था कि दुश्मन भी दोस्त बन सकते हैं। अब देखना यह है कि क्या आज सोनू–मोनू भी अनंत सिंह के स्वागत पंक्ति में खड़े होंगे या फिर सड़कों पर तनाव बढ़ेगा।
इधर,मोकामा में विधानसभा चुनाव को लेकर एक नई सियासी सरगर्मी देखी जा रही है। अनंत सिंह के बाहर आते ही मोकामा से कौन चुनाव लड़ेगा किसको किसका समर्थन मिलेगा इसको लेकर भी माथा पच्ची जारी है। इसी बीच सूरजभान सिंह के बयान का भी चर्चा तेज है। मालूम हो कि सूरजभान सिंह अनंत सिंह के सियासी दुश्मनों में से एक है। अनंत सिंह के खिलाफ कई बार सूरजभान सिंह दावा ठोक चुके हैं। इसके पहले भी उन्होंने ऐलान किया था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वो मोकामा से अनंत सिंह को जीतने नहीं देंगे।
हालांकि अब सूरजभान सिंह के भी तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक बयान में सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह का समर्थन करने की बात कही है। उनसे पूछा गया कि अनंत सिंह चुनाव लड़ेंगे तो क्या आप उनका समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा कि जो भी मोकामा के विकास को लेकर बात करेंगे उसका वो समर्थन करेंगे भले ही वह अनंत सिंह ही क्यों न हो।