1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 06:49:31 PM IST
MLA मुर्शीद भी सीएम के मुरीद - फ़ोटो REPORTER
PATNA: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, जोकीहाट से विधायक मुर्शीद आलम सहित कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। जोकीहाट से एआईएमआईएम विधायक मुर्शीद आलम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दी।
उन्होंने फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज विधायक मुर्शिद आलम साहब ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर जोकीहाट के दो बड़े मुद्दों को विस्तार से रखा। जोकीहाट में दो नए महाविद्यालय की मांग, जोकीहाट में एक अतिरिक्त ब्लॉक (अंचल) की स्वीकृति की मांग की। मुख्यमंत्री जी ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। विधायक मुर्शिद आलम साहब की कोशिश जोकीहाट का हर काम तेज़ी से हो, हर समस्या का समाधान हो।
सीएम से मुलाकात के बाद जोकीहाट विधायक मोहम्मद मुर्शिद आलम ने नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक गुरू बताया। कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है। मैं दूसरे दल से जरूर हूं लेकिन नीतीश कुमार के एहसान को नहीं भूल सकता। मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही मुझे 2014 में अपनी पार्टी जनता दल यूनाईटेड में शामिल कराया था। मुझे राजनीति में लाने वाले नीतीश कुमार ही है।
जोकीहाट विधायक मोहम्मद मुर्शिद आलम ने आगे कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आए हैं। इस मुलाकात का कारण यह है कि मैं आज अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनके समक्ष आया था। मुख्यमंत्री के सामने हमने दो मांगे रखी है। पहला यह कि जोकीहाट में दो नए महाविद्यालय बने और दूसरा जोकीहाट में एक अतिरिक्त ब्लॉक की स्वीकृति दी जाए। बता दें कि जोकीहाट से जेडीयू उम्मीदवार मंजर आलम को 28 हजार से ज्यादा वोटों से मुर्शीद आलम ने हराया था। 2020 में ओवैसी की पार्टी से 5 विधायक बने थे ठीक उसी तरह इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 5 विधायक ओवैसी के जीतकर आए हैं।
