Bihar News: बिहार में यहां पुलिस टीम पर हमला; 3 कर्मी घायल, दर्जनों गिरफ्तार

Bihar News: नवादा के गोबिंदपुर में शराब तस्करी रोकने के दौरान पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक सुगंधा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 18 आरोपियों को दबोचा..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Sep 2025 01:04:44 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में झारखंड बॉर्डर के पास गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया। गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन नाला के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर एक भीड़ ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। यह हमला शराब तस्करी रोकने और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के प्रयासों के बीच हुआ है। इस हमले में आरक्षक सुगंधा सुरभि, सिपाही संजय कुमार और पीएसआई गुलशन कुमार बुरी तरह घायल हो गए। पीएसआई गुलशन कुमार की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी दो को गोबिंदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


यह घटना तब हुई जब पुलिस टीम झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल को रोककर जांच कर रही थी। चालक से पूछताछ के दौरान ही मामला बिगड़ गया और नोकझोंक हो गई, जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और हिंसक हमला कर दिया। सिपाही संजय कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले जाया जा रहा था, लेकिन शराबी हमलावरों ने उसे छुड़ा लिया। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी।


इस घटना की सूचना मिलते ही गोबिंदपुर थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। इस कार्रवाई में 18 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने कहा है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और बाकी फरारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। शराब माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम में यह घटना एक बड़ा झटका है, लेकिन पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि ऐसी गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।