ब्रेकिंग न्यूज़

विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ Viral Dance Video: "दो घूंट मुझे भी पिला दे...", 75 साल की दादी ने किया धमाकेदार डांस; देखकर दंग रह गए लोग Railway Bihar : बिहार में रेलवे ट्रैक निगरानी को लेकर बड़ा फैसला, अब 14 विभागों के अधिकारी करेंगे नियमित निरीक्षण Dharmendra Death: "विरासत हमेशा याद रहेगी..." पाकिस्तान से धर्मेंद्र के फैंस ने जताया शोक, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि Bihar Home Minister : बिहार में शुरू होगा बुलडोज़र एक्शन, सम्राट का एलान: कहा – स्कूल और कॉलेज के पास रहेगी स्पेशल पुलिस टीम, जेल में बंद कैदियों को लेकर भी नया फरमान Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग Bihar tourism : पटना, राजगीर, नालंदा-वैशाली समेत इन शहरों में बनेगा फाइव स्टार होटल, पर्यटन मंत्री ने कहा - जल्द बनेगा जानकी मंदिर करप्शन किंग बने उत्पाद अधीक्षक ! एक 'सुपरिटेंडेंट' UP से पटना तक शराब सप्लाई कराते थे, SP ने खेल पकड़ा...जांच के बाद केस हुआ, विभाग ने फिर से 'फील्ड पोस्टिंग' दी और दिखावे के लिए विभागीय कार्यवाही

Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग

Bihar News: नालंदा के गिरियक में NH-20 किनारे 28 वर्षीय विपिन यादव का शव मिला है। कोलकाता मजदूरी करने निकले थे। परिजन और पुलिस हैरान हैं कि मौत हुई कैसे और विपिन इस जगह क्या कर रहे थे..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 03:12:21 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में एक बार फिर से एक रहस्यमय मौत ने पुलिस को हैरान कर दिया है। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुदरुचक गांव निवासी 28 वर्षीय विपिन यादव सोमवार शाम को कोलकाता मजदूरी करने निकले थे लेकिन मंगलवार को उनका शव बख्तियारपुर-रजौली NH-20 पर गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास सड़क किनारे बरामद हुआ है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि युवक के शरीर पर कोई चोट, खरोंच या खून का एक भी निशान नहीं था। साथ ही परिजन समझ ही नहीं पा रहे हैं कि कोलकाता जाने वाला विपिन आधी रात को गिरियक कैसे और क्यों पहुंच गया।


परिजनों के मुताबिक विपिन सोमवार शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे। रास्ते में किसी से बात भी की थी। मंगलवार सुबह गिरियक थाना पुलिस का फोन आया कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। परिवार तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचा, लेकिन शव देखकर हर कोई सन्न रह गया। विपिन की जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो पाई। परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ था, न कोई बीमारी थी और न ही किसी से कोई दुश्मनी। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या है?


गिरियक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया है कि राहगीरों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसा नहीं लग रहा। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें विषाक्तता या आंतरिक कारण सामने आ सकता है। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों का आवेदन मिलने पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


इधर परिजन और ग्रामीणों में दहशत है। विपिन के पिता दशरथ यादव (स्वर्गीय) के बाद परिवार में कमाने वाला सिर्फ वही था। गांव वाले कह रहे हैं कि रात में NH-20 पर अक्सर असामाजिक तत्व घूमते हैं। क्या कोई लिफ्ट ली थी? क्या कोई झगड़ा हुआ था? या फिर कोई और राज है? पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और लास्ट कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा, लेकिन फिलहाल यह मामला पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है।