Accident News : मां का दाह संस्कार कर लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, अचानक पेड़ से टकराई कार Bihar Politics : कल से शुरू होगा NDA नेताओं का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम, इस जिले से होगा आगाज BIHAR NEWS : बिहार में ट्रक और गैस टैंकर के भीषण टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल; हडकंप का माहौल NITISH KUMAR : सियासी अटकलों के बीच सुबह -सुबह राजभवन पहुंचे CM नीतीश; जानिए क्या हो सकती है वजह BIHAR NEWS : बाल -बाल बचे RJD के सीनियर नेता, सरकारी बंगले में हुआ बड़ा हादसा; हडकंप का माहौल PMCH : 'नोटों की गड्डी, NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड ....', PMCH के हॉस्टल में मिला संदिग्ध सामान,मची खलबली BIHAR TEACHER NEWS : प्रैक्टिकल के नाम पर हेडमास्टर कर रहे थे अवैध वसूली, अब वीडियो वायरल के होने के बाद शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन Teacher Vacancy : शिक्षकों के 80 हजार से अधिक पदों पर बहाली! जानिए कब जारी होगा TRE-4.0 का नोटिफिकेशन Nitish Cabinet : खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP को मिल सकता है फायदा; इन जगहों के विधायकों को तरजीह Bihar Teacher News :बहाना बनाकर बार बार ले रहे मेडिकल लीव तो हो जाइए सावधान, छुट्टी को लेकर जारी हुआ नया नियम; जानिए क्या है बदलाव
08-Jan-2025 05:27 PM
Reported By:
DRI ACTION: बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल बॉर्डर से 80 लाख रुपये मूल्य के इंसानी बालों की एक खेप जब्त की जिसे चीन ले जाया जा रहा था। मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर पार करने के दौरान डीआरआई ने ट्रक को पकड़ा। इस बड़ी कार्रवाई के बाद DRI ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास फिर बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने एक करोड़ 30 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त की है।
डीआरआई की टीम ने विदेशी सिगरेट से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर के आगे उत्तराखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है तो पीछे हरियाणा का नंबर प्लेट लगाया गया है। विदेशी सिगरेट की इस बड़ी खेप को दिल्ली से बिहार लाई गयी थी। इस बात की गुप्त सूचना डीआरआई के अधिकारियों को किसी ने दी थी जिसके बाद पूरी टीम उस कंटेनर को पकड़ने में लग गयी जिसमें कोरियन सिगरेट लदा हुआ था।
जिसे कंटेनर में तहखाना बनाकर रखा गया था ताकि पुलिस को इसकी भनक ना लगे। लेकिन डीआरआई के नजरों से ये बच नहीं सके। डीआरआई की टीम ने एक करोड़ 30 लाख की कोरियन सिगरेट को जब्त कर लिया है वही कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। डीआरआई की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के सुट्टा बार में विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पता चला है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही डीआरआई ने नेपाल बॉर्डर से 80 लाख रुपये मूल्य के इंसानी बालों की एक खेप जब्त किया है। ट्रक के गुप्त तहखाने में 1680 किलोग्राम इंसानी बाल छिपाकर रखे गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे मुजफ्फरपुर में पूछताछ जारी है। DRI सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल नंबर की एक ट्रक में तस्करी कर मानव बालों की एक खेप मधुबनी बॉर्डर से नेपाल ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर DRI ने मधवापुर में नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा और बोरों में पैक 1680 किलो मानव बाल बरामद किया। जांच में पता चला है कि जब्त किए गए बाल तिरुपति से खरीदे गए थे। चीन में भारतीय इंसानी बालों से बने विग की अधिक मांग है, क्योंकि ये टिकाऊ होते हैं और इसलिए महंगे बिकते हैं।
DRI सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्हें बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर ट्रक को जब्त किया गया। मौके से मुर्शिदाबाद के रहमान और गया के एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर बिहार के एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरपुर DRI द्वारा इंसानी बाल जब्त करने का यह पहला मामला है। यह भी पता चला है कि तस्कर पहले बंगाल से म्यांमार और बांग्लादेश के रास्ते बालों की तस्करी करते थे। लेकिन, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा इस रूट पर सख्ती किए जाने के बाद, तस्करों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से तस्करी करने का नया रास्ता खोज निकाला था। मधुबनी बॉर्डर इलाके में तस्करी का एक मजबूत नेटवर्क सक्रिय है, जो कई बार SSB (सीमा सुरक्षा बल) पर भी हमला कर चुका है।