1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Aug 2025 10:21:39 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में शुक्रवार सुबह पुराने जमीनी विवाद को लेकर चंद्रिका राय और शंकर राय के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिसमें शंकर राय के पुत्र भोला कुमार घायल हो गए। गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पारु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भोला कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए पारु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए SKMCH (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा था। शुक्रवार सुबह यह विवाद हिंसक हो गया। पुलिस ने बताया कि कोई भी कानून हाथ में नहीं ले सकता और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर कैंप कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: मनोज कुमार