Bihar news: सिर्फ 10 हजार का कर्ज…, ढाई महीने की बच्ची को सूदखोर ने बना लिया बंधक

Bihar news: बिहार के मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 10 हजार रुपये के कर्ज को लेकर एक सूदखोर ने सारी हदें पार कर दिया और ढाई महीने की मासूम बच्ची को ही बंधक बना लिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Sep 2025 01:00:31 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar news: बिहार के मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 10 हजार रुपये के कर्ज को लेकर एक सूदखोर ने सारी हदें पार कर दिया और ढाई महीने की मासूम बच्ची को ही बंधक बना लिया। घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव की है, जहां आर्थिक तंगी से जूझ रही एक मां ने कर्ज चुकाने में असमर्थता जताई, तो सूदखोर ने उसकी बच्ची को ही गिरवी रख लिया।


जानकारी के अनुसार, महिला ने घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 हजार रुपये का कर्ज लिया था। जब वह तय समय पर रकम नहीं लौटा पाई, तो सूदखोर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब महिला ने कुछ मोहलत मांगी, तो सूदखोर ने बच्ची को लेकर उसे दबाव में लेने की कोशिश की और बच्ची को अपने पास रख लिया।


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ने फौरन हरकत में आते हुए महिला को गश्ती दल के साथ भेजा और बच्ची की तलाश शुरू की। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि महिला खुद भी परेशान होकर लोगों से उधार मांगने निकली थी ताकि बच्ची को छुड़ा सके, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। हारकर रोती-बिलखती मां थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।


थाना प्रभारी ने बताया कि ढाई घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने बच्ची को सूदखोर के चंगुल से मुक्त कराया और मां की गोद में वापस सौंपा। बच्ची को वापस पाकर मां ने राहत की सांस ली और किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि अब वह किसी भी हाल में वह कर्ज नहीं लेगी। फिलहाल पुलिस सूदखोर को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।