1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 03:39:59 PM IST
एक विवाह ऐसा भी - फ़ोटो REPORTER
MUNGER: मुंगेर जिले से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी कराते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो की जांच करने पर यह मामला तारापुर थाना क्षेत्र के परभडा गांव का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 23 दिसंबर की है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे, जिसकी जानकारी गांव के कुछ लोगों को हो गई थी।
मंगलवार को अचानक युवती युवक के घर पहुंच गई। जब ग्रामीणों को दोनों के प्रेम संबंध की पूरी जानकारी हुई, तो उन्होंने आपसी सहमति से दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीणों के समझाने के बाद युवक और युवती ने भी शादी के लिए अपनी सहमति दे दी। इसके बाद गांव के ही एक स्थानीय मंदिर में सादे समारोह के बीच दोनों की शादी करा दी गई। शादी के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट