मुंगेर आंगनबाड़ी कांड: नाबालिग बच्चियों को 4 मनचलों ने मोबाइल पर दिखाया अश्लील वीडियो, विरोध करने पर की पिटाई

मुंगेर के जमालपुर में दो नाबालिग बच्चियों को आंगनबाड़ी में बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर हमला किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jan 2026 10:22:00 PM IST

bihar

पुलिस ने की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MUNGER: मुंगेर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां जमालपुर आंगनबाड़ी में बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाये जाने का मामला सामने आया है। इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी। घटना आदर्श थाना जमालपुर का है। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


आदर्श थाना जमालपुर स्थित एक आंगनबाड़ी में दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो दिखाने और विरोध करने पर मारपीट किये जाने की घटना में पुलिस ने 4 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी जमालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पूर्व पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मेरी दो नाबालिग बेटियों को पांच दिन पूर्व बहला फुसलाकर आंगनबाड़ी ले जाया गया था।


 जहां उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया गया। दोनों बेटी किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। परिजनों को जब भनक मिली तब वो बच्चियों से पूछताछ करने लगे जिसके बाद परिजनों को उन्होंने पूरी बात बतायी। इस घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची की मां आरोपियों के घर जाकर इसका विरोध जताया। तब आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट भी करने लगे। 


बच्चियों की मां ने बताया कि मेरे साथ मारपीट की गयी इस दौरान चिल्लाने की आवास सुनकर मेरे पति और देवर भी वहां पहुंच गये। इन दोनों को देखकर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और डंडा से प्रहार कर दिया।  इससे मेरे पति के सिर पर डंडा लगने से फट गया वहीं देवर बुरी तरह घायल हो गए। वहीं आरोपियों ने पालतू कुत्ते से भी देवर को कटवाकर घायल कर दिया। जब मोहल्ले वाले बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इधर, एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया। चारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 

मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट