Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान

Bihar News: बिहार के मुंगेर में बकरी को बचाने के चक्कर में दो लड़कों की जान चली गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 May 2025 03:28:01 PM IST

Bihar News

दो लोगों की दर्दनाक मौत - फ़ोटो reporter

Bihar News: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर असमय ही लोगों की जान जा रही है। राज्य के अगल-अलग हिस्सों से हर दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा घटना मुंगेर से सामने आई है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। घटना धरहरा थाना क्षेत्र के गंगापुर बहियार की है।


जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर निवासी तीन युवक राजकुमार, रूप कुमार और भवसी यादव एक ही बाइक पर सवार हो गंगापुर बहियार अपने खेत देखने गए थे। जब तीनों खेत देखकर वापस लौट रहे थे, तभी गंगापुर बहियार के पास ही बाइक के सामने अचानक एक बकरी आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढा में जा गिरी।


स्थानीय लोगों ने तीनों लड़कों को गड्ढे से निकाला लेकिन तबतक गहरी चोट लगने के कारण रूप कुमार और भवसी यादव की मौके पर ही मौत हो गई  वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमार को स्थानीय लोगों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।