ब्रेकिंग न्यूज़

Dharmendra Death: "विरासत हमेशा याद रहेगी..." पाकिस्तान से धर्मेंद्र के फैंस ने जताया शोक, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि Bihar Home Minister : बिहार में शुरू होगा बुलडोज़र एक्शन, सम्राट का एलान: कहा – स्कूल और कॉलेज के पास रहेगी स्पेशल पुलिस टीम, जेल में बंद कैदियों को लेकर भी नया फरमान Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग Bihar tourism : पटना, राजगीर, नालंदा-वैशाली समेत इन शहरों में बनेगा फाइव स्टार होटल, पर्यटन मंत्री ने कहा - जल्द बनेगा जानकी मंदिर करप्शन किंग बने उत्पाद अधीक्षक ! एक 'सुपरिटेंडेंट' UP से पटना तक शराब सप्लाई कराते थे, SP ने खेल पकड़ा...जांच के बाद केस हुआ, विभाग ने फिर से 'फील्ड पोस्टिंग' दी और दिखावे के लिए विभागीय कार्यवाही Success Story: कौन हैं तृप्ति भट्ट? जिन्होंने 16 सरकारी नौकरी के ऑफर ठुकराया, फिर बनीं IPS अफसर, जानें सफलता की कहानी तेज रफ्तार कार ने नवादा में पुलिसकर्मी की छीन ली जिंदगी, NH-20 पर हुआ हादसा; परिवार में मातम BIHAR ROAD ACCIDENT: भभुआ–मोहनिया मार्ग पर CNG ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, सड़क किनारे पेड़ से टकराने से 3 महिला समेत 7 लोग घायल Bihar News: बिहार सरकार के युवा मंत्री को हुए बीमार, इस अस्पताल में चल रहा है इलाज Shekhpura Road Accident News : बिहार में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; सवारी भरी ऑटो की ट्रक से टक्कर

बिहार में बिछेगा उद्योग का जाल: किशनगंज में बोले उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल: कहा..युवाओं के रोजगार का बनेगा रोडमैप

बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने किशनगंज में कहा कि राज्य में उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा और युवाओं के रोजगार के लिए रोडमैप तैयार हो रहा है। अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 04:00:01 PM IST

बिहार

उद्योग मंत्री का भव्य स्वागत - फ़ोटो REPORTER

KISHANGANJ: बिहारके उद्योग मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल मंत्रिमंडल गठन के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे। जहां स्थानीय माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़े पर भाजपा कार्यकर्ता जमकर थिरके और अपनी खुशी का इजहार किया।  


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 49 दिनों में उन्होंने 38 जिले का प्रवास किया। उनका एक ही उद्धेश्य था कि कार्यकर्ताओं से संवाद कर एक बार फिर से NDA की सरकार बनाया जाए और उसमें वो सफल हुए। उन्होंने आगे कहा कि NDA सरकार बिहार को कानून का राज देगी। शुक्रवार से ही अपराध मुक्त बिहार का मिशन शुरू हो चुका है। 


डॉ. जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत करना चाहेगा तो उसे सजा भी मिलेगी और स्पीडी ट्रायल चला कर उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के रूप में मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि राज्य का युवा पलायन ना करें। उन्होंने कहा कि हमारी दो ही प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को रोजगार मिले और कानून का राज स्थापित हो। 


डॉ.जायसवाल ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना सम्भव नहीं है, इसीलिए युवाओं को कैसे रोजगार मिले उसका रोड मैप तैयार करने जा रहा हूं। डॉ.जायसवाल ने कहा कि अन्य देशों से लोग आकर यहां उद्योग स्थापित  करे। इसके लिए श्रम विभाग ने बहुत सारा नया कानून बनाया है। 


डॉ. जायसवाल ने कहा कि 25 नवंबर को बिहार कैबिनेट की पहली बैठक होगी। जिसमें बिहार में उद्योग का जाल कैसे बिछे प्रमुखता से निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ भी 25 नवम्बर को बैठक निर्धारित है, जहां उद्योगों के विस्तार को लेकर चर्चा होगी। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।