1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Sep 2025 04:39:34 PM IST
जान से मारने की धमकी - फ़ोटो सोशल मीडिया
KATIHAR: कटिहार जिले के मनिहारी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता गुड्डू यादव ने आरोप लगाया कि मनिहारी नगर परिषद के मुख्य पार्षद और राजद नेता लाखों यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की, गाली-गलौज किया और पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
शिकायतकर्ता बीजेपी नेता गुड्डू यादव (उम्र 43 वर्ष, पिता गणेश यादव, निवासी वार्ड संख्या 14, मनिहारी) ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि 21 सितंबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे वे मेही दास कुटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाजीका के पास मुख्य पार्षद एवं राजद नेता लाखों यादव उर्फ राजेश कुमार यादव (उम्र 50 वर्ष, पिता स्व. रामनारायण यादव, निवासी त्रिमुख पोखरकटवा) अपने 10 से अधिक समर्थकों के साथ पहुंचे और उनकी बाइक रोक ली।
गुड्डू यादव का आरोप है कि आते ही लाखों यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि “तुम बीजेपी का कितना बड़ा नेता बनते हो।” इसके बाद राजद नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन पर हमला किया और जमीन पर पटककर पिटाई की। शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान लाखों यादव ने उनके सीने पर पिस्टल सटा दी और धमकी दी कि “अगर ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे।”
बीजेपी नेता का कहना है कि लाखों यादव पहले भी उन्हें धमकी दे चुके हैं और खुलेआम कहते हैं कि “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” गुड्डू यादव ने कहा कि लगातार दबाव और धमकी के बीच यह हमला किया गया है। मनिहारी थाना पुलिस ने इस मामले में केस नंबर 244/25, दिनांक 21/09/2025 दर्ज कर लिया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 115(2), 126(2), 352, 351(2), 353(5) लगाई गई हैं। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एस.आई. अजीत कुमार चौधरी को दी गई है।
इस घटना के बाद इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एक ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजद नेता पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं राजद खेमे में फिलहाल चुप्पी देखी जा रही है। गुड्डू यादव ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने साथियों के साथ आंदोलन करेंगे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनिहारी में बीजेपी बनाम RJD की इस टकराहट ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। लोग इस घटना को सिर्फ़ व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं।
कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट