1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 04:01:49 PM IST
सड़क हादसे में युवक की मौत - फ़ोटो file photo
ROAD ACCIDENT : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लागों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कैमूर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोनहन से कोचिंग कर अपने घर लौट रहे दसवीं कक्षा के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह हादसा सोनहन थाना क्षेत्र के सादे कवई गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान तमाड़ी गांव निवासी अजय चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। मृतक तीन बहनों का अकेला भाई था।
बताया जा रहा है कि, अभय अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अभय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथियों को हल्की चोटें आईं। वहीं दूसरी बाइक जिसमें टक्कर हुई वह मौके का फायदा उठा कर वह घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से अभय को भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सूचना मिलते ही सोनहन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर का माहौल मातमी सन्नाटे में बदल गया। इन लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि शोक ग्रस्त परिवार को कुछ राहत मिल सके।