बिहार सरकार के मंत्री ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, कहा..जहां-जहां राहुल गांधी जाएंगे..वहां उनकी पार्टी का सफाया होगा

मंत्री श्रवण कुमार ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए वोटर लिस्ट और गठबंधन पर तीखे बयान दिए। कहा कि जिंदा वोटर ही वोट देंगे तभी पार्टी आगे बढ़ेगी। अगर वे मुर्दा वोटरों से वोट दिलवाना चाहते हैं, तो उनकी पार्टी का भला कैसे होगा?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Dec 2025 03:28:11 PM IST

bihar

राहुल गांधी पर साधा निशाना - फ़ोटो REPORTER

KAIMUR:  बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। कैमूर दौरे पर पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी बैठकों से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां उनकी पार्टी का सफाया निश्चित है। इतना ही नहीं, जो भी दल उनके साथ गठबंधन करेगा, उसका भी पतन तय है।


 वोटर लिस्ट के मुद्दे पर घेरा 

राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने केवल विसंगतियों को दूर किया है। मृत लोगों के नाम हटाना और एक व्यक्ति का नाम कई जगहों से हटाकर एक जगह करना पारदर्शी प्रक्रिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "जिंदा वोटर ही वोट देंगे तभी पार्टी आगे बढ़ेगी। अगर वे मुर्दा वोटरों से वोट दिलवाना चाहते हैं, तो उनकी पार्टी का भला कैसे होगा?"


 निशांत कुमार और दल-बदल पर बयान 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाओं का स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी के आने से नई तकनीक और प्रगति आएगी। वहीं, राजद के 17-18 विधायकों के जेडीयू के संपर्क में होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि विकास चाहने वाले नेता स्वाभाविक रूप से नीतीश कुमार की ओर देखते हैं। तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर उन्होंने इसे उनका निजी पारिवारिक मामला बताया।