BIHAR NEWS : बिहार सड़क हादसा: NH-19 पर बाइक की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल

BIHAR NEWS : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास बीती रात सड़क पार कर रहे पिता पुत्र को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही पीता की मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Sep 2025 02:18:00 PM IST

सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कैमूर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बाइक की टक्कर से पिता की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 


जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास बीती रात सड़क पार कर रहे पिता पुत्र को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही पीता की मौत हो गई। जबकि पुत्र की हालत गंभीर हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद दोनों बाइक सवार भी चोटिल होकर सड़क पर गिर गए।


वहीं,घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना में मृतक की पहचानजहानाबाद जिला के स्वर्गीय सतनारायण साहू का 44 वर्षीय पुत्र शिव कुमार उर्फ मंटू साहू के रूप में हुई है। इसके बाद हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। 


बताया जा रहा है कि शिव नारायण अपने मृत माता के शव को लेकर वाराणसी में अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे। तभी कुर्रा गांव के पास होटल में खाना खाए और फिर सड़क पार करने लगे इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने इनको टक्कर मार दिया। मृतक के बड़े भाई सिद्धेश्वर साव ने बताया मां के मौत हो जाने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए हम सभी लोग जहानाबाद जिला से बनारस जा रहे थे। मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास nh 19 के किनारे लाइन होटल पर सभी लोग खाना खा रहे थे।


इधर, जहां मेरा छोटा भाई और उसका बेटा खाना खाकर सड़क पार करके गाड़ी के पास जा रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने कर इन लोगों में टक्कर मार दिया जिसमें मेरे छोटे भाई की मौत हुई है और उसके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर मारने वाले बाइक सवार भी गिर कर घायल हो चुके हैं । डॉक्टर ने सभी को रेफर कर दिया है।