ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

समोसा खाना महिला को पड़ गया महंगा, 3 महीने की बेटी को लेकर भागी स्कूली छात्रा, CCTV फुटेज आया सामने

कैमूर के मोहनिया में समोसा खाते वक्त मां ने अपनी 3 माह की बच्ची को एक स्कूली छात्रा को थमा दिया। मौका पाकर लड़की मासूम को लेकर फरार हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Sep 2025 05:05:09 PM IST

बिहार

मां ने पुलिस से लगाई गुहार - फ़ोटो REPORTER

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिला स्थित मोहनियां में समोसा खाना एक मां को महंगा पड़ गया। समोसा खाने के बाद हाथ धोने के दौरान मां ने पास खड़ी स्कूल यूनिफॉर्म पहनी लड़की को अपनी 3 महीने की बच्ची को थमा दिया। लड़की 3 महीने की बच्ची को गोद में खिलाते-खिलाते वहां से फरार हो गयी। बच्ची को लेकर भागते समय उसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। 


जब समोसा खाने के बाद हाथ धोकर मां बच्ची को लेने पहुंची तो देखा कि जिस स्कूल गर्ल को वो अपनी बच्ची पकड़ने के लिए दी थी वो वहां नहीं है और ना ही उनकी बच्ची ही वहां मौजूद हैं। महिला को यह समझते देर नहीं लगी कि लड़की उसकी बच्ची को लेकर भाग गयी है। महिला अपनी तीन माह की बेटी के लिए फूट-फूटकर रोने लगी और लोगों से कहने लगी की कोई मेरी बेटी को ला दें। 


कैमूर जिले के मोहनिया से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। चांदनी चौक स्थित एक दुकान पर तीन माह की बच्ची उस वक्त गायब हो गई जब उसकी मां समोसा खाने के बाद हाथ धोने के दौरान स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की को अपनी बच्ची को पकड़ा दिया। मौका पाते ही वह लड़की मासूम को लेकर फरार हो गई। गायब बच्ची की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी निरहू मुसहर की बेटी शिवानी के रूप में की गई है। मासूम की मां बदामी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।


पीड़िता ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर अपनी बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई है। बदामी देवी ने पुलिस को बताया कि वह भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर अपने मां-बाप से मिलने आई थीं, जो पंजाब जाने वाले थे। वहां से लौटते समय वह चांदनी चौक पहुंचीं और समोसा खरीदने दुकान पर गईं। समोसा खाने के बाद हाथ धोने लगीं तो उन्होंने बच्ची को पास खड़ी एक स्कूल यूनिफॉर्म पहनी लड़की को थमा दिया। लेकिन जब वह पैसे देने लगीं उसी दौरान वह लड़की बच्ची को लेकर मौके से भाग गई। 


घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया पुलिस हरकत में आ गई। मामले पर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। उसमें बच्ची को लेकर जाती हुई एक स्कूली यूनिफॉर्म में युवती दिखाई दे रही है। पुलिस टीम रूट लाइन खंगाल रही है कि वह आगे किस दिशा में गई। कई संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है।फिलहाल बच्ची की बरामदगी अब तक नहीं हो पाई है। पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट कर दी गई है। वहीं गांव और परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। बच्ची की मां बदामी देवी ने पुलिस से हाथ जोड़कर गुहार लगा रही है कि उसकी मासूम बेटी को जल्द से जल्द वापस लाया जाए।