1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sun, 04 Jan 2026 09:12:02 PM IST
लूटकांड का उद्भेदन - फ़ोटो REPORTER
JAMUI: जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 की रात हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है। साथ ही लूटी गई होंडा साइन मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर की रात 8:30 बजे धरहरा निवासी पंकज कुमार वर्णवाल (पिता– दशरथ मोदी) अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाभन टोला ठाकुरबाड़ी मोड़ के पास तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनकी होंडा साइन बाइक, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन तथा ₹16,000 नकद लूट लिया।
घटना के बाद पीड़ित के बयान पर सिकंदरा थाना कांड संख्या 388/25, दिनांक 21.12.2025 को धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई एवं सिकंदरा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस टीम ने कांड का सफल उद्भेदन किया और लूटी गई होंडा साइन बाइक बरामद की। छापेमारी के दौरान इस कांड में संलिप्त राजीव कुमार (पिता– शैलेंद्र महतो, निवासी– लोहरा, थाना व जिला जमुई) तथा नीतीश कुमार (पिता– संजय यादव, निवासी– धधौर, थाना सिकंदरा, जिला जमुई) को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने दो अन्य बाइक सवारों को भी पकड़ा, जिनमें एक कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार (पिता– भगवान महतो, निवासी– प्रतापपुर, थाना हलसी, जिला लखीसराय) शामिल है, जो हलसी थाना क्षेत्र के कई लूट कांडों में वांछित है। वहीं कसार थाना कांड संख्या 103/25, दिनांक 06.12.2025 में चोरी की गई बाइक के साथ दीपांशु कुमार (पिता– दिलीप प्रसाद, निवासी– घोसकुरी, थाना कसार, जिला शेखपुरा) को गिरफ्तार कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक विकास कुमार (प्रभारी जिला आसूचना इकाई, जमुई सह थानाध्यक्ष मलयपुर), थानाध्यक्ष सिकंदरा पु.अ.नि. पंकज कुमार, पु.अ.नि. आलोक कुमार, पु.अ.नि. पियुष कुमार, पीटीसी किशन कन्हैया सहित जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।