ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

BIHAR NEWS : बिहार के जमुई में पुलिस गश्ती वाहन हादसे का शिकार, होमगार्ड की जान गई; चालक गंभीर

BIHAR NEWS : बिहार के जमुई जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चकाई-चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार के पास देर रात गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को गिट्टी लदे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Sep 2025 05:01:24 PM IST

सड़क हादसा

सड़क हादसा - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : बिहार के जमुई जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चकाई-चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार के पास देर रात गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को गिट्टी लदे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी होमगार्ड जवान प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक खगड़िया निवासी सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस गश्ती वाहन सड़क किनारे खड़ा था और जवान प्रवीण कुमार तथा चालक सचिन कुमार वाहन पर बैठने ही वाले थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सचिन कुमार को गंभीर हालत में देवघर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी तुरंत घायल को अस्पताल ले गए। मृतक जवान प्रवीण कुमार के निधन की खबर मिलते ही उनके गांव और परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि प्रवीण अपने पीछे पत्नी सीमा कुमारी और दो छोटे बेटे आयुष (10) और आर्यन (9) को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, जिस कारण इस हादसे ने उनके भविष्य को गहरे संकट में डाल दिया है।


घटना के तुरंत बाद चकाई पुलिस हरकत में आई और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने ट्रक के खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हादसे के बाद से ही इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है।


इसी बीच चंद्रमंडीह अनुमंडल के झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने मृतक जवान के परिजनों से मुलाकात की और पत्नी सीमा कुमारी को ढांढस बंधाया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।


ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने और वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने की मांग की है। पोस्टमार्टम के लिए शव को जमुई भेज दिया गया है। इधर, पूरे गांव में मातम का माहौल है। लोग प्रवीण कुमार को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जवान के रूप में याद कर रहे हैं। वहीं, परिवार की हालत को देखते हुए कई स्थानीय संगठन और लोग भी मदद के लिए आगे आने की बात कह रहे हैं।